Rajiv Thakur: पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ हमेशा ही चर्चा में रहता है। इन दिनों शो का तीसरा सीजन ऑनएयर हो रहा है। कपिल शर्मा के शो में उनके अलावा कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा और सुनील ग्रोवर नजर आ रहे हैं। शो से पिछले सीजन में नजर आए अभिनेता-कॉमेडियन राजीव ठाकुर इस बार गायब हैं। अब राजीव ने खुद इस पर बात की है और बताया है कि वो शो में क्यों नहीं हैं? आइए जानते हैं…
कपिल के शो में क्यों नहीं हैं राजीव?
हाल ही में राजीव ठाकुर को पिंकविला के एक पॉडकास्ट में देखा गया। इस दौरान राजीव ठाकुर ने शो में ना होने पर बात की। राजीव ने कहा कि इतने बड़े शो से कोई रेस्ट तो लेता नहीं है, जाहिर है कि आपको निकाला गया होगा। (राजीव ने हंसते हुए ये बात कही)… राजीव ने कहा कि मैं मजाक कर रहा हूं। होता ये है कि कुछ डेट्स मैच नहीं की, वो बीच-बीच में बुला रहे थे।
क्या बोले राजीव?
राजीव ने कहा कि जैसे एक एपिसोड किया और दूसरे में मेरे पास डेट नहीं है। जैसे मैं आज ही की बात करूं। मुझे ये होता है कि अगर मैंने कमिटमेंट कर दिया है, तो उसपर रहना है। शायद उनको भी थोड़ा टाइम का चल रहा है। (उनके पास कम समय है।) 55 मिनट का एपिसोड ही बनाना है, जिसमें पहले से ही कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा और सुनील ग्रोवर हैं।
कपिल के साथ कैसी रही जर्नी?
कपिल शर्मा के साथ अपनी जर्नी पर बात करते हुए राजीव ने कहा कि ये हमेशा ही एक शानदार सफर रहा है। मैं कॉलेज का स्टार था, जिस कॉलेज में कपिल था उसने मुझे हॉयर किया। (आप हमारे कॉलेज आ जाओ, हम आपको ये कोर्स फ्री करा देंगे।) मैं उधर गया तो जो प्ले मैं कर रहा था, वो प्ले जब स्टेज पर हुआ तो कपिल उसमें एक रोल कर रहे थे। राजीव ने बताया कि वो प्ले बेहद शानदार था और दूसरे कॉलेज हिल गए।
यह भी पढ़ें- Param Sundari से लेकर War 2 तक… अगस्त में रिलीज होंगी ये हिंदी फिल्में