कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। राजीव अदातिया जिन्हें हालिया एपिसोड में निक्की तंबोली ने टारगेट किया था उन्होंने फिनाले से पहले तीन बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं। ऐसा कहा जा सकता है कि राजीव के लिए शो के पिछले दो हफ्ते काफी अच्छे रहे हैं, जो फिनाले में उनकी जगह पक्की करने का इशारा दे रहे हैं। खुद शेफ रणवीर बरार ने राजीव को कॉम्पलिमेंट देते हुए कहा कि मास्टरशेफ के इतिहास में जो कभी नहीं हुआ है, राजीव अदातिया ने उस रिकॉर्ड को कायम कर लिया है। वहीं निक्की तंबोली को कर्मा का सामना करना पड़ा।
राजीव को फिर मिला स्पून टैप
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के हालिया एपिसोड में शेफ मनु चंद्रा आए जिन्होंने सेलिब्रिटीज को ‘कुक एलॉन्ग चैलेंज’ दिया। इस चैलेंज में शेफ को फॉलो करते हुए सेलिब्रिटी कुक्स को डिश बनानी थी। चूकि निक्की तंबोली के पास एक एडवांटेज था इसलिए उन्होंने राजीव अदातिया को टारगेट किया। राजीव ने 5 मिनट तक बिना शेफ मनु चंद्रा को देखे अपनी डिश बनाई। शो के दौरान राजीव अदातिया इमोशनल भी हो गए थे क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनकी डिश अच्छी बन सकेगी।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
डिसएडवांटेज मिलने के बावजूद जब शेफ मनु चंद्रा, शेफ रणवीर बरार और फराह खान ने राजीव अदातिया की डिश को टेस्ट किया तो वह इम्प्रेस हो गए। शेफ रणवीर ने कहा कि राजीव की डिश प्रजेंटेशन अच्छी नहीं है लेकिन उन्होंने अन्य के मुकाबले सबसे कमाल डिश बनाई है। उन्होंने राजीव को स्पून टैप दिया। वहीं फराह खान ने राजीव के हाथे चूमे। वहीं शेफ मनु चंद्रा ने अन्य सेलिब्रिटी कुक्स से कहा कि वह राजीव अदातिया ये बचकर रहें।
यह भी पढ़ें: निक्की तंबोली क्यों रहती हैं ‘होली’ से दूर? सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में हुआ रिवील
पहले दो बार मिले थे स्पून टैप
बता दें कि छठे हफ्ते में राजीव अदातिया को टीम चैलेंज के दौरान स्पून टैप मिला था। मजेदार बात ये है कि इसी हफ्ते में उन्हें दो बार स्पून टैप मिला था। शेफ रणवीर बरार ने कहा कि ऐसा मास्टरशेफ के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब किसी को लगातार तीन बार स्पून टैप मिला हो। इसके बाद फराह खान ने राजीव को एक खास गिफ्ट भी दिया।
#CelebrityMasterChef 👨🍳 DAY 32#GauravKhanna
While Rajiv went mad ( epic reaction 😆)after getting Nikki as his partner for the next challenge,
GK- ” Ab aaya power ” wo bhi with “slow 👏” 🤣🤣🤣
He is that friend who won’t leave any chance of ” Jale p namak chidakna “🤪🤪🤪 pic.twitter.com/e2ExsRJJxa
— Be Positive (@Vibzz321) March 11, 2025
निक्की तंबोली को मिला कर्मा
उधर, निक्की तंबोली की डिश जज को कुछ खास पसंद नहीं आई। नतीजा ये हुआ कि उनका एडवांटेज अब राजीव अदातिया के पास चला गया। राजीव ने हिंट दिया कि वह एडवांटेज का इस्तेमाल निक्की के खिलाफ करेंगे लेकिन ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं हुआ है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि शेफ अजय चोपड़ा सेलिब्रिटी कुक्स के लिए टीम चैलेंज लेकर आए हैं। इस दौरान निक्की तंबोली और राजीव अदातिया ही पार्टनर बन गए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि राजीव अपने एडवांटेज का यूज कैसे और किसके खिलाफ करते हैं?