---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘घर में रखे बम…’, Rajinikanth और Dhanush को मिली धमकी, पुलिस ने की जांच

Rajinikanth, Dhanush: साउथ के दो बड़े सितारों को धमकी भरे ईमेल आए हैं, जिसमें उनके घर में बम होने की बात कही गई. इन ईमेल के मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन पुलिस की जांच में कुछ नहीं मिला और ये धमकियां फर्जी निकली.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Oct 28, 2025 22:07
Rajinikanth, Dhanush
Rajinikanth, Dhanush. image credit- social media

Rajinikanth, Dhanush: बॉलीवुड स्टार्स से लेकर यूट्यूबर्स को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. इस लिस्ट में सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक का नाम शामिल है. हालांकि, अक्सर इस तरह की धमकियां फर्जी निकलती हैं. इस बीच अब साउथ के दो बड़े सितारों को धमकी भरे ई-मेल भेजे गए हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

रजनीकांत और धनुष को धमकी

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और धनुष को बम की धमकी भरे ईमेल भेजे गए. इसकी जानकारी तुरंत पुलिस का दी गई. तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक की आधिकारिक ईमेल आईडी पर ये मेल भेजे गए हैं. इन ईमेल में दावा किया गया कि दोनों अभिनेताओं के चेन्नई स्थित घरों पर बम रख गए हैं. कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अधिकारियों ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस की गहन जांच के बाद ये धमकियां फर्जी निकली.

---विज्ञापन---

फर्जी निकली धमकी

इतना ही नहीं बल्कि इन ईमेल में तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के प्रमुख के. सेल्वापेरुन्थागई को भी निशाना बनाया गया था. इस वजह से तीनों के घर की जांच की गई और पता चल कि ये धमकियां फर्जी थी. पुलिस ने अपनी जांच के बाद लोगों को बताया कि कोई भी बम या फिर उस तरह का सामान नहीं मिला है. इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है.

---विज्ञापन---

पहले भी कई घटनाएं आई सामने

गौरतलब है कि तमिलनाडु में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है बल्कि इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इस महीने की शुरुआत में ही अभिनेत्री त्रिशा और अन्य वीआईपी की संपत्तियों को निशाना बनाकर बम की झूठी धमकी भेजी गई थी. इसके अलावा 9 अक्टूबर को अभिनेता विजय के नीलांकराय स्थित घर पर बम की झूठी सूचना भेजने के आरोप में 37 साल के शबिक नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था.

रजनीकांत और धनुष का वर्कफ्रंट

वहीं, अगर रजनीकांत और धनुष के वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत को आखिरी बार फिल्म ‘कुली’ में देखा गया था. इसके अलावा अभिनेता फिल्म ‘जेलर 2’ में नजर आएंगे. एक्टर की ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी. इसके अलावा अगर धनुष की बात करें तो धनुष को फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ में देखा गया था और अब वो कृति सेनन के साथ ‘तेरे इश्क’ में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती हैं इस विलेन की बेटी, अपने लुक्स से खींचा लोगों का ध्यान

First published on: Oct 28, 2025 09:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.