---विज्ञापन---

Rajinikanth Birthday: रजनीकांत की फिल्मों के लिए थिएटर में बैन कर दिए गए थे सिक्के, मूवी रिलीज पर आज भी कंपनियां देती हैं छुट्टी

Rajinikanth Birthday: रजनीकांत के फैंस के किस्सों की बात करें तो ऐसे कई किस्से हैं जिनमें रजनीकांत के प्रति उनके फैंस की दीवानगी साफ नजर आती है। तो चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Dec 12, 2023 06:05
Share :
rajinikanth
image credit: news 24

Rajinikanth Birthday: रजनीकांत को साउथ सिनेमा का भगवान कहा जाता है। आज भी उनकी कोई भी फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज होती है तो लोग थिएटर्स के बाद उनके कटआउट्स को दूध से नहलाते हैं फूल चढ़ाते हैं और आरती उतारते हैं। ढोल-ताशे बजते हैं, पटाखे फोड़े जाते हैं और जमकर नाच गाना होता है। रजनीकांत अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करते हैं। सोशल मीडिया पर इनकी फैन फॉलोइंग 1.1 मिलियन है। उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है। अभिनेता को उनके फैन उन्हें प्यार से थलाएवा भी बुलाते हैं। तो चलिए आपको थलाइवा (Rajinikanth Birthday) की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

इन फिल्मों में दिखाया जलवा

---विज्ञापन---

रजनीकांत साउथ की फिल्मों में इतने ज्यादा मशहूर हुए कि उनको बॉलीवुड में भी फिल्में मिलनी चालू हो गईं। साल 1983 में रजनीकांत ने अंधा कानून से अभिनेता ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में लोगों ने अभिनेता को बहुत पसंद किया। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में मेरी अदालत, भगवान दादा, इंसाफ कौन करेगा, असली नकली, खून का कर्ज, इंसानियत का देवता, रोबोट जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। साल 2021 में रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी नजावा जा चुका है।

यह भी पढ़ें: Anushka से शादी नहीं करते तो कैसी होती विराट कोहली की जिंदगी? क्रिकेटर ने किया था खुलासा

---विज्ञापन---

जब बैन हुए सिक्के

फिल्मों से इतर अगर रजनीकांत के फैंस के किस्सों की बात करें तो ऐसे कई किस्से हैं जिनमें रजनीकांत के प्रति उनके फैंस की दीवानगी साफ नजर आती है। पहले के समय में जब-जब रजनीकांत पर्दे पर आते थे तो फैंस उनको देखते ही पर्दे पर खुशी के मारे स्क्रीन पर सिक्के उछालने लग जाते थे। एकसाथ कई सारे सिक्के उछाले जाने की वजह से सिनेमाघरों के पर्दे फट जाते थे। जिसके बाद से साउथ के थिएटर्स में सिक्के ले जाने पर बैन लगा दिया गया था।

रजनीकांत के लिए बेचे बीवी के गहने

रजनीकांत के फैंस का लोगों में इतना क्रेज है कि फैंस ने उनके नाम पर मंदिर तक बनवा रखा है। इसके अलावा कई कंपनियां तो उनकी फिल्म देखने के लिए कर्मचारियों को एक दिन की छुट्टी भी देती हैं। साल 2016 में जब अभिनेता की कबाली आई थी तो फिल्म की रिलीज के दिन कई कंपनियों ने छुट्टी का एलान कर दिया था। रजनी अन्ना को लेकर एक और किस्सा मशहूर है। बात साल 2014 की है जब एक फैन को पता चला कि रजनीकांत अपनी फिल्म लिंगा की शूटिंग के लिए हांगकांग जा रहे थे तो फैन ने उसी फ्लाइट में 1.5 लाख रुपये खर्च करके टिकट बुक कराया था। इसी तरह एक फैन ने रजनीकांत को बचाने के लिए आत्महत्या की कोशिश की। वहीं एक और शख्स ने रजनीकांत के जन्मदिन पर दोस्तों को पार्टी देने के लिए बीवी के सारे गहने बेच दिए थे।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Dec 12, 2023 06:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें