Rajesh Khanna: हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार यानी राजेश खन्ना से जुड़े किस्से आज भी बेहद पॉपुलर हैं। राजेश खन्ना हमेशा ही अपनी फिल्मों और एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते थे। 60 और 70 का दशक ऐसा था कि राजेश की फिल्म को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ आती थी। इसलिए उन्हें प्यार से ‘काका’ कहा जाने लगा था और वो इसी से पहचाने जाने लगे थे। आज हम आपको उनसे जुड़े खास किस्से के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं…
फिल्म ‘आखिरी खत’
ये तो सभी जानते हैं कि साल 1966 में राजेश ने अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म ‘आखिरी खत’ से उन्होंने सिनेमा में कदम रखा था। हालांकि, उन्हें फिल्म ‘आराधना’ से असली पहचान मिली थी। इस फिल्म में राजेश का रोमांटिक अंदाज लोगों को बेहद पसंद आया था। इसके बाद राजेश ने कई हिट फिल्में दी और वो सुपरस्टार बनकर दुनिया के सामने आए।

एक साथ 15 से ज्यादा हिट
राजेश खन्ना इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार थे, जिन्होंने साल 1969 से 1971 लगातार 15 से भी ज्यादा हिट फिल्में दी थी। ये उनका एक रिकॉर्ड है। राजेश खन्ना हमेशा से ही अपनी फिल्मों के लिए मशहूर रहे हैं। हालांकि, अगर उनके सेट से जुड़ी यादों की बात करें तो राजेश में सेट पर देर से आने की आदत थी। अपनी पहली ही फिल्म के दौरान राजेश सेट पर देर से पहुंचे थे।
देर से थी सेट पर आने की आदत
राजेश की पहली फिल्म थी और सेट पर देर से पहुंचने की वजह से उन्हें इसके लिए खूब डांट पड़ी थी, लेकिन राजेश ने अपने कड़क अंदाज में इसका जवाब देते हुए कहा था कि वो किसी के लिए भी अपना लाइफस्टाइल नहीं बदलेंगे। राजेश खन्ना कई चीजों के लिए मशहूर रहे हैं। एक बार ये भी सुनने में आया था कि उनके और बिग बी के बीच तनाव चल रहा है। कुल मिलाकर राजेश से जुड़े बेहद दिलचस्प थे।
यह भी पढ़ें- Vikram Bhatt की मां का निधन, फिल्ममेकर पर टूटा दुखों का पहाड़