---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Rajat Dalal की Laughter Chefs 2 में एंट्री? ‘राव साहब’ संग जमेगी जोड़ी

पॉपुलर रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ को लेकर अपडेट सामने आया है। जी हां, चर्चा है कि शो में रजत दलाल की एंट्री हो सकती है और वो शो में एल्विश यादव संग जोड़ी जमाएंगे। हालांकि, अब देखना होगा कि रजत शो में आते हैं या नहीं?

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Apr 22, 2025 07:47
Laughter Chefs 2
Laughter Chefs 2

कलर्स टीवी के हिट कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’(Laughter Chefs 2) को लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। वहीं, अब शो में रजत दलाल के आने की बातें सुनने को मिल रही है। शो में रजत के आने की खबर से फैंस भी बेहद खुश हो गए हैं। साथ ही लोगों ने ये कयास भी लगाने शुरू कर दिए हैं कि वो परमानेंटली शो में आ रहे हैं या नहीं। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मसला?

‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ को लेकर अपडेट

दरअसल, biggboss.tazakhabar नाम के इंस्टाग्राम पेज ने इस लेटेस्ट अपडेट को शेयर किया है। इसको लेकर पेज ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें जानकारी देते हुए लिखा गया कि रजत दलाल ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में एंट्री करेंगे। शो में आने के बाद एल्विश यादव संग उनकी जोड़ी बनेगी। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि रजत जलाल शो में बतौर गेस्ट शामिल होंगे या फिर वो शो में परमानेंटली शामिल हो रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Bigg Boss Khabri (@biggboss.tazakhabar)

जैस्मिन भसीन ने की है एंट्री

अब इसका पता तो आने वाले समय में ही लगेगा। हालांकि, इस पोस्ट पर लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, ये भी देखने वाली बात होगी कि रजत शो में आते हैं या नहीं या फिर ये महज अफवाह ही है। वहीं, अगर शो की बात करें तो हाल ही में शो में एक्ट्रेस और अली गोनी की गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन की भी एंट्री हुई है।

निया शर्मा, रीम समीर शेख और करण कुंद्रा

वहीं, अगर इंडिया फॉर्म्स की रिपोर्ट की मानें तो जैस्मिन शो में जाने-माने सिंगर राहुल वैद्य को रिप्लेस कर रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि शो में इस सीजन में कई पुराने कंटेस्टेंट्स की भी वापसी हुई है। इस लिस्ट में निया शर्मा, रीम समीर शेख और करण कुंद्रा जैसे बड़े नाम शामिल हैं। हालांकि, अब देखना ये होगा कि क्या शो में रजत दलाल आते हैं या नहीं? और अगर आते हैं, तो बतौर गेस्ट आते हैं या फिर परमानेंटली शो में शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें- ‘मेरे सपनों के दरवाजे…’, Nick Jonas को 13 साल की उम्र में हुई थी ये बीमारी

First published on: Apr 22, 2025 07:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें