‘अमेजन एमएक्स प्लेयर’ पर स्ट्रीम हो रहा रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ शुरू से ही सुर्खियों में बना हुआ है। हालांकि, अब तो ऐसा लगने लगा है कि ये शो लड़ाई का अखाड़ा बन गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि शो से आए दिन लड़ाई के नए-नए वीडियो सामने आते रहते हैं। शो में मशहूर भारतीय मुक्केबाज और मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट नीरज गोयत और रजत दलाल एक बार फिर से भिड़ गए हैं। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
रजत दलाल-नीरज गोयत में फाइट
दरअसल, रजत दलाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रजत और नीरज नजर आ रहे हैं। वीडियो में पहले रजत कहते हैं कि हाथ मत लगाना बाकी सब ठीक है। वहीं, नीरज कहते हैं कि मैंने क्या कर दिया। रजत बार-बार कहते हैं कि हाथ मत लगाना, हाथ मत लगाना और नीरज पूछते हैं कि मैंने किया क्या है?
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
इंटरनेट पर वीडियो वायरल
इसके बाद रजत कहते हैं, जो भी चीज है आप अपना सेलीब्रेट करो, बढिया से करो, आगे भी 14-15 लोग है फाइट होगी, लेकिन हाथ मत लगाना और इसके बाद रजत गुस्से से लाल हो जाते हैं और वो नीरज को पीछे की ओर धकेल देते हैं। वहां खड़े बाकी लोग रजत को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन रजत बार-बार नीरज की ओर बढ़ते हैं।
View this post on Instagram
आसिम रियाज को शो से निकाला गया
इस हाथापाई में नीरज जमीन पर भी गिर जाते हैं। इसके आगे क्या हुआ इसके लिए आप रजत द्वारा शेयर किए गए वीडियो को देख सकते हैं। गौरतलब है कि इसके पहले भी दोनों आपस में लड़ चुके हैं। उस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। यही नहीं इसके पहले आसिम रियाज भी शो में लड़ाई कर चुके हैं और इस वजह से उन्हें शो से बाहर भी कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- Housefull 5 का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग LAAL PARI रिलीज, आते ही इंटरनेट पर हुआ वायरल