Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ में हाल ही में हुए टास्क के दौरान काफी बवाल हो गया। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सभी कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया था, जिसमें घरवालों को डॉक्टर बनकर इलाज करना था। इस दौरान जब करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और अभिषेक मिश्रा (Abhishek Mishra) को एक कंटेस्टेंट का इलाज करने का मौका मिला, तो उन्होंने अपनी खुन्नस निकालने के लिए रजत दलाल (Rajat Dalal) के साथ ऐसी हरकत कर दी जिसके बाद रजत भी भड़क उठे।
रजत ने टास्क में दाढ़ी का दिया बलिदान
दरअसल, करण ने टास्क की आड़ में रजत दलाल की दाढ़ी काट दी और इसके बाद रजत तिलमिला उठे। इससे पहले भी ईशा सिंह (Eisha Singh) और चुम दरांग (Chum Darang)- रजत की दाढ़ी काटना चाहती थीं, लेकिन रजत के इंकार करने पर वो मान गईं। हालांकि, अविनाश और करण समझ गए कि रजत को इससे तकलीफ है, तो उन्होंने जानबूझकर रजत की दाढ़ी काट दी। वैसे ये पहली बार नहीं है जब टास्क में किसी कंटेस्टेंट को अपने बालों की कुर्बानी देनी पड़ी हो। इससे पहले भी कई कंटेस्टेंट्स खुशी-खुशी अपने बालों का बलिदान दे चुके हैं।
इन 3 कंटेस्टेंट्स ने बिंदास उड़वाए अपने बाल
‘बिग बॉस 7’ (Bigg Boss 7) में भी कुछ ऐसा ही टास्क देखने को मिला था। अपूर्व अग्निहोत्री (Apurva Agnihotri) और संग्राम सिंह (Sangram Singh) ने बेहद स्पोर्टिंगली इस टास्क को लिया था। इन दोनों ने ही नेशनल टीवी पर अपने सिर के बाल मुंडवा लिए थे। अपूर्व की पत्नी शिल्पा का इस दौरान रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। वो गुस्से से लाल हो गई थीं। इसके अलावा ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) में आरती सिंह (Arti Singh) भी बाल सैक्रफाइस करते हुए बिल्कुल नहीं हिचकिचाई थीं।
Today I realized how big of a coward Rajat is.
In BB7, Apurva, Sangram sportingly accepted a task challenge and got their hair trimmed.
In BB13, Aarti accepted a task and got her long hair cut short
Bt whn RD had to trim a bit of his beard, he made a whole scene out of it.#BB18 pic.twitter.com/v5ILmkzCcU---विज्ञापन---— Nikita Singhaniya (@IamSinghaniya) December 31, 2024
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने आते ही ब्रेक किए Bigg Boss के रूल्स, दी एक गुड और एक बैड न्यूज
हिना खान का रो-रोकर हो गया था बुरा हाल
आरती ने तो इसके बाद शो में मेकओवर ले लिया था। आरती के सिर्फ बाल छोटे नहीं हुए थे, बल्कि उनका कॉन्फिडेंस भी बूस्ट हुआ था। इसके अलावा ‘बिग बॉस 12’ (Bigg Boss 12) में हिना खान भी एक टास्क में बालों के कटने के खौफ से बिलख-बिलखकर रोती हुई नजर आई थीं। इस दौरान साफ देखने को मिला था कि हिना खान को अपने बालों से कितना प्यार था। हालांकि, अब कैंसर के कारण हिना खान ने खुद अपने बाल मुंडवा लिए हैं। वहीं, अब जिस तरह से रजत और करण अपने बाल कटवाने से डरे हुए थे उन्हें एक्स कंटेस्टेंट्स से सबक लेना चाहिए।