---विज्ञापन---

कौन हैं सोशल मीडिया स्टार जाह्नवी मोदी? बीकानेर में दिनदहाड़े हुआ अपहरण

Comedian Jhanvi Modi: राजस्थान की मशहूर कॉमेडियन और सोशल मीडिया स्टार जाह्नवी मोदी का अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। वे बाजार से लौट रही थीं। उनके बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jan 22, 2025 17:16
Share :
Jhanvi Modi

Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मशहूर सोशल मीडिया स्टार और कॉमेडियन जाह्नवी मोदी का मंगलवार शाम को अपहरण कर लिया गया। वे अपनी मां के साथ श्रीडूंगरगढ़ में बाजार से लौट रही थीं। वे इस इलाके के मोमासर बास मोहल्ले में रहती हैं। इसी दौरान बदमाश गाड़ी लेकर आए और मां के सामने ही उनको अपहरण करके ले गए। मां की शिकायत पर पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है, जो कॉमेडियन जाह्नवी की तलाश में अलग-अलग जगह रेड कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:Badli Assembly Seat: दिल्ली की इस सीट पर कौन किस पर भारी? जानें समीकरण

---विज्ञापन---

जाह्नवी मोदी (25) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वे कई मारवाड़ी शॉर्ट मूवीज में काम कर चुकी हैं। उन्होंने इन फिल्मों में बहू और बेटी के रोल निभाए हैं, जिनको खूब सराहना मिली है। सोशल मीडिया पर वे अक्सर अपने वीडियो और रील्स डालती रहती हैं। उनको हजारों लोग फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 23 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। वे यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं।

बीकानेर के युवक पर लगाए आरोप

जाह्नवी की मां पुष्पा (46) ने बताया कि वे अपनी बेटी के साथ मार्केट से शॉपिंग करके लौट रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए। दोनों ने उनको धक्का दिया और पास खड़ी एक कार में जाह्नवी को डालकर फरार हो गए। मां के अनुसार किडनैप करने वालों में तरुण नाम का शख्स शामिल है, जो मूल रूप से बीकानेर का ही रहने वाला है।

यह भी पढ़ें:Bawana Assembly Seat: दिल्ली की इस सीट पर खिलेगा कमल या चलेगी झाड़ू, जानें समीकरण

परिवार ने पुलिस को आरोपी का मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करवाया है। पुलिस ने मौके का मुआयना भी किया है। मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। लड़की और आरोपियों की तलाश में कई टीमों का गठन किया गया है। जल्द मामला सुलझा लिया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jan 22, 2025 05:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें