बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की क्राइम-थ्रिलर फिल्म ‘रेड 2’ आज 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी अहम किरदार में हैं। पिछले दिनों इस फिल्म का ट्रेलर और टीजर रिलीज किया गया था जिसे ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था। अब फिल्म ओपनिंग डे पर कैसा परफॉर्म करती है, इसके नतीजे भी जल्द ही सामने आ जाएंगे। खैर हम आपको आज फिल्म ‘रेड 2’ की स्टारकास्ट की फीस के बारे में आपको बताएंगे। आइए जानते हैं कि इस फिल्म के लिए किस एक्टर ने कितनी फीस चार्ज की है।
अजय देवगन
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की ‘रेड’ 2018 में रिलीज हुई थी। अब करीब सात साल के बाद फिर एक्टर अपनी फिल्म ‘रेड 2’ लेकर आए हैं। इस फिल्म में उन्होंने अमय पटनायक का किरदार निभाया है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के लिए अजय देवगन ने 30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
रितेश देशमुख
फिल्म ‘रेड 2’ में अजय देगवन के अलावा रितेश देशमुख भी अहम किरदार में नजर आए हैं। उनका किरदार निगेटिव शेड में है। इस फिल्म के लिए रितेश को 4 करोड़ रुपये फीस दी गई है। ये फीस अजय देवगन के मुकाबले बेहद कम है।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस को टक्कर देने आ रहा Zee TV का नया शो! Rannvijay कर सकते हैं होस्ट
वाणी कपूर
फिल्म ‘रेड 2’ में एक्ट्रेस वाणी कपूर ने अजय देवगन की लेडी लव का किरदार प्ले किया है। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को सिर्फ 2 करोड़ रुपये फीस दी गई है।
रजत कपूर
मंझे हुए एक्टर रजत कपूर भी ‘रेड 2’ में अहम किरदार प्ले करते हुए दिखाई दिए हैं। फिल्म में अपने किरदार के लिए रजत कपूर ने मेकर्स से 35 लाख रुपये फीस चार्ज की है।
गायत्री अय्यर
एक्ट्रेस गायत्री अय्यर साल 2018 में रिलीज हुई ‘रेड’ में भी नजर आई थीं। अब ‘रेड 2’ में अपना किरदार निभाने के लिए गायत्री अय्यर ने सिर्फ 25 लाख रुपये चार्ज किए हैं।
सौरभ शुक्ला
अजय देवगन की फिल्म में एक्टर सौरभ शुक्ला भी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं। उनका रोल काफी दमदार नजर आया है। इसके लिए उन्होंने मेकर्स से 35 लाख रुपये फीस चार्ज की है।