---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Raid 2 OTT Release: कहां स्ट्रीम होगी अजय देवगन की फिल्म? शुरुआत में ही मिला हिंट

फिल्म 'रेड 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा वाणी कपूर और रितेश देशमुख अहम किरदार निभा रहे हैं। इस बीच फिल्म ओटीटी पर कहां स्ट्रीम होगी इसका भी पता चल गया है।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: May 1, 2025 10:57
Raid 2 OTT Release
Raid 2 OTT Release

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड-2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फैंस बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे और अब दर्शक थिएटर में इस फिल्म का मजा ले सकते हैं। फिल्म की रिलीज के साथ ही इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी पता लग गया है। जी हां, भले ही ‘रेड 2’ ने अभी सिनेमाघरों में दस्तक दी है, लेकिन कुछ लोगों को इसके ओटीटी स्ट्रीम प्लेटफॉर्म के बारे में भी जानना है कि ये कहां पर आएगी? तो आइए जानते हैं।

कहां स्ट्रीम होगी ‘रेड 2’?

गौरतलब है कि अजय देवगन की इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है और सभी फिल्म का देखने के लिए बेकरार हैं। फिल्म की रिलीज से पहले ही चर्चा हो रही थी कि फिल्म ओटीटी पर कहां स्ट्रीम होगी? तब सुनने में आया था कि इस फिल्म का स्ट्रीमिंग पार्टनर नेटफ्लिक्स है। हालांकि, ये सच है कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम होगी। फिल्म की शुरुआत में ही इसका हिंट भी मिल गया है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

फिल्म की शुरुआत में मिला हिंट

जी हां, अगर आप थिएटर में इस फिल्म को देख चुके हैं, तो आपको शुरू में पता लग जाएगा कि फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी? ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म की शुरुआत में ही इसके स्ट्रीमिंग पार्टनर ‘नेटफ्लिक्स’ को लोगो दिखाया गया है। अभी तो फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसकी ओटीटी स्ट्रीमिंग डेट अभी नहीं आई है। देखने वाली बात होगी कि अब ये फिल्म ओटीटी पर आने में कितना समय लेती है।

2018 में आई फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल

बता दें कि ‘रेड 2’ साल 2018 में आई फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है। इस फिल्म में अजय देवगन, वाणी कपूर के अलावा रितेश देशमुख विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में अजय आईआरएस अमय पटनायक के किरदार में हैं और वाणी ने उनकी वाइफ का किरदार निभाया है। फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है। इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने प्रोड्यूस किया है।

यह भी पढ़ें- Malaika Arora को कोर्ट की चेतावनी, जारी हो सकता है गैर-जमानती वारंट, क्या है मामला?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: May 01, 2025 10:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें