बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर की आने वाली फिल्म 'रेड 2' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक फिल्म को लेकर बातें हो रही हैं। फिल्म के रिलीज होने में अब ज्यादा टाइम नहीं बचा है और इसकी रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने इसमें बदलाव करने के लिए कह दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?
फिल्म 'रेड 2'
'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट की मानें तो CBFC ने फिल्म 'रेड 2' को हरी झंडी दिखा दी है, लेकिन बोर्ड ने फिल्म की रिलीज से पहले इसमें बदलाव करने को कहा है। बोर्ड ने फिल्म के मेकर्स से इसके दो डायलॉग्स बदलने के लिए कहा है। अब फिल्म की रिलीज से पहले इसमें 8 सेकंड के डायलॉग्स को हटा दिया गया है। वहीं, अगर इन डायलॉग्स की बात करें तो ये वो डायलॉग है, जहां पर 'रेलवे मंत्री' शब्द को यूज किया गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=kQF1gl7nLaU
फिल्म से हटाया गया ये सीन
अब इसे बदलकर 'बड़ा मंत्री' कर दिया गया है। इसके अलावा फिल्म का 8 सेकंड का डायलॉग 'पैसा, हथियार, ताकत' को भी कथित तौर पर हटा दिया गया है। बता दें कि फिल्म को बोर्ड ने सेंसर सर्टिफिकेट मार्च में ही दे दिया था और इसे 'UA 7+' रेटिंग मिली है। बता दें कि ये फिल्म 150 मिनट और 53 सेकंड की है यानी कि ये 2 घंटे, 30 मिनट और 53 सेकंड लंबी फिल्म है।
बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में
अजय देवगन की इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है और फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि, इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर 'ग्राउंड जीरो', 'जाट', 'केसरी 2' जैसी फिल्में भी मौजूद हैं। ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी कि अजय देवगन की ये फिल्म टिकट खिड़की पर कैसा परफॉर्म करती है। फिल्म से मेकर्स और फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack पर Nawazuddin Siddiqui का रिएक्शन, प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले एक्टर?
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर की आने वाली फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक फिल्म को लेकर बातें हो रही हैं। फिल्म के रिलीज होने में अब ज्यादा टाइम नहीं बचा है और इसकी रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने इसमें बदलाव करने के लिए कह दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?
फिल्म ‘रेड 2’
‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट की मानें तो CBFC ने फिल्म ‘रेड 2’ को हरी झंडी दिखा दी है, लेकिन बोर्ड ने फिल्म की रिलीज से पहले इसमें बदलाव करने को कहा है। बोर्ड ने फिल्म के मेकर्स से इसके दो डायलॉग्स बदलने के लिए कहा है। अब फिल्म की रिलीज से पहले इसमें 8 सेकंड के डायलॉग्स को हटा दिया गया है। वहीं, अगर इन डायलॉग्स की बात करें तो ये वो डायलॉग है, जहां पर ‘रेलवे मंत्री’ शब्द को यूज किया गया है।
फिल्म से हटाया गया ये सीन
अब इसे बदलकर ‘बड़ा मंत्री’ कर दिया गया है। इसके अलावा फिल्म का 8 सेकंड का डायलॉग ‘पैसा, हथियार, ताकत’ को भी कथित तौर पर हटा दिया गया है। बता दें कि फिल्म को बोर्ड ने सेंसर सर्टिफिकेट मार्च में ही दे दिया था और इसे ‘UA 7+’ रेटिंग मिली है। बता दें कि ये फिल्म 150 मिनट और 53 सेकंड की है यानी कि ये 2 घंटे, 30 मिनट और 53 सेकंड लंबी फिल्म है।
बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में
अजय देवगन की इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है और फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि, इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर ‘ग्राउंड जीरो’, ‘जाट’, ‘केसरी 2’ जैसी फिल्में भी मौजूद हैं। ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी कि अजय देवगन की ये फिल्म टिकट खिड़की पर कैसा परफॉर्म करती है। फिल्म से मेकर्स और फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack पर Nawazuddin Siddiqui का रिएक्शन, प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले एक्टर?