फिल्म ‘रेड 2’ और ‘मिशन इंपॉसिबल’ दोनों ही इस वक्त कमाई के मामले में एक-दूसरे से आगे निकलना चाहती है। हालांकि, इस कड़ी में अजय देवगन की फिल्म पहले से टिकट खिड़की पर है, तो जाहिर है कि इसने अच्छी खासी कमाई कर ली है। वहीं, अगर टॉम क्रूज की फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को अभी सिर्फ पांच दिन ही हुए हैं। आइए जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर किसका कैसा हाल है?
फिल्म ‘रेड 2’ और ‘मिशन इंपॉसिबल’ की कमाई
Sacnilk.com के अनुसार, अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ ने अपनी रिलीज के 21वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.45 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, अगर टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल’ की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन टिकट खिड़की पर 4.22 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, अभी दोनों ही फिल्मों के आंकड़े शुरुआती और अनुमानित हैं और इनमें बदलाव हो सकता है।
50 करोड़ क्लब में एंट्री करने को तैयार ‘मिशन इंपॉसिबल’
वहीं, अगर इन फिल्मों की टोटल कमाई की बात करें तो फिल्म ‘रेड 2’ अब तक बॉक्स ऑफिस पर 154.8 करोड़ रुपये की टोटल कमाई कर चुकी है। इसके अलावा टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल’ के खाते में अब तक 49.22 करोड़ रुपये आए हैं। फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल’ पांच दिन में ही 50 करोड़ के करीब जा पहुंची है। ऐसे में उम्मीद है कि ये फिल्म जल्दी ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी।
फिल्म ‘भूल चूक माफ’ रिलीज के लिए तैयार
गौरतलब है कि फिल्म ‘रेड 2’ और ‘मिशन इंपॉसिबल’ अभी टिकट विंड़ो पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं। हालांकि, अब टिकट खिड़की पर राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ भी दस्तक देने के लिए तैयार है। इस बीच अब देखने वाली बात ये होगी कि इन तीनों फिल्मों में कौन-सी फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ ज्यादा मजबूत होती है। हालांकि, इसका पता फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के रिलीज होने के बाद ही लगेगा। ये फिल्म 23 मई को रिलीज के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें- Darshan की फिर बढ़ीं मुश्किलें, रेणुकास्वामी मर्डर केस में एक्टर के खिलाफ एडिशनल चार्जशीट दायर