Rahul Vaidya: मशहूर बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर कर सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों से जुड़े फैसले पर बयान दिया है। सिंगर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पूरी तरह सहमत नजर आ रहे हैं। उन्होंने उस फैसले का समर्थन करते हुए अपने साथ हुई घटना का जिक्र भी किया। लेकिन इस दौरान वो अपनी बात रखते हुए एक बड़ी गलती कर बैठे। सिंगर ने सोशल मीडिया पर किसी एक्टर पर गलत आरोप लगा दिया। जिसके बाद उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी।
राहुल वैद्य ने दिखाया आवारा कुत्ते के काटने का निशान
दरअसल, राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कुत्ते के काटने का निशान दिखाया। इसे शेयर करते हुए राहुल वैद्य ने बताया कि साल 2021 में उन्हें एक आवारा कुत्ते ने काटा था और ये एक एक्टर का कुत्ता था, जो आवारा था लेकिन एक्टर ने उसे पाला हुआ था। सिंगर को बच्चों से पता चला कि ये कुत्ता अक्सर बिल्डिंग में लोगों को काटता है। सिंगर ने खुलासा करते हुए कह दिया कि जिसके कुत्ते ने उन्हें काटा था, वो एक्टर क्राइम पेट्रोल का होस्ट है। हालांकि, सिंगर को जल्द ही अपनी गलती का अहसास हो गया।

सिंगर ने गलत एक्टर पर लगाया आरोप
राहुल वैद्य ने इसके बाद एक और पोस्ट शेयर कर गलत जानकारी और आरोप के लिए माफी मांगी। सिंगर ने लिखा, ‘माफ करना मेरी गलती है। वो एक्टर क्राइम पेट्रोल होस्ट नहीं करता। वो उसी तरह का क्राइम बेस्ड शो होस्ट करता है।’ यानी सिंगर ने बिना सच जाने किसी पर आरोप लगा दिया, वो तो उन्होंने वक्त रहते हुए माफी मांग ली, नहीं तो एक बड़ा विवाद भी खड़ा हो सकता था। दरअसल, सभी लोग जानते हैं कि ‘क्राइम पेट्रोल’ के होस्ट कौन हैं? ऐसे में लोग सीधा उसी एक्टर पर आरोप लगाने शुरू कर देते।
यह भी पढ़ें: रणदीप हुड्डा ने आवारा कुत्तों को लेकर SC के फैसले का किया समर्थन, बोले-‘जानवरों से प्यार है लेकिन…’

राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया पर उठाया सवाल
वहीं, राहुल वैद्य ने अपने इस पोस्ट में आगे अपनी बात पूरी करते हुए कहा, ‘बात यहां एक्टर की नहीं है, ये उस बारे में है कि लोग माननीय कोर्ट के फैसले के खिलाफ जा रहे हैं। जज जोकर नहीं हैं। वो किसी कारण उस कुर्सी पर बैठे हैं। इस बारे में ज्यादा इमोशनल न हों और ये न भूलें कि ये एक सीरियस इशू है, जिसे ठीक करने की जरूरत है।’ इसके अलावा सिंगर ने लोगों से एक गंभीर सवाल भी किया है। उन्होंने लिखा, ‘अगर आपके पेरेंट्स या बच्चों को कोई आवारा कुत्ता काटता, तो क्या आपकी राय तब भी यही होती?’