Kedarnath Helicopter Crash: अभी तक लोग गुजरात के अहमदाबाद में हुए हादसे से उबरे भी नहीं थे कि इतने में एक और बुरी खबर सामने आ गई। एयर इंडिया प्लान क्रैश के बाद अब उत्तराखंड में आज सुबह गौरीकुंड के पास एक और हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। इस घटना के बाद पूरे देश में हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर क्रैश में 7 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। अब इस हेलीकॉप्टर क्रैश में कई लोगों के निधन के कारण उत्तराखंड प्रशासन ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं।
हेलीकॉप्टर क्रैश पर आया राहुल वैद्य का रिएक्शन
दूसरी तरफ अब इस पूरे मामले पर मशहूर बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य का रिएक्शन सामने आया है। सिंगर राहुल वैद्य ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर 2 पोस्ट शेयर किए हैं। हालांकि, सिंगर का पोस्ट इसलिए भी चर्चा में आ गया है क्योंकि राहुल वैद्य ने हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए लोगों के लिए सांत्वना नहीं दी, बल्कि उनका गुस्सा फूट पड़ा है। राहुल वैद्य ने इस मामले पर भड़कते हुए रिएक्ट किया है और सोशल मीडिया पर निशाना साधा है।
राहुल वैद्य ने रूल्स को लेकर उठाए सवाल
राहुल वैद्य ने अपने पहले पोस्ट में लिखा, ‘जब तक हमारे देश में कुछ जाने नहीं चली जातीं, तब तक नए रूल्स चेंज नहीं होते! हमारे देश में इंसानों की जान की 0 वैल्यू है।’ इसके बाद राहुल वैद्य ने इस मामले पर दुख जताते हुए दिल टूटने वाला इमोजी भी शेयर किया है। इतने में ही राहुल वैद्य का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने एक और पोस्ट शेयर कर इस मामले पर नाराजगी जताई है। राहुल वैद्य ने अपनी स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें बताया गया है कि 2 महीने के अंदर हुए इस पांचवे हादसे में 7 लोगों का निधन हो चुका है।
यह भी पढ़ें: बाल-बाल बची Rishab Shetty की जान, Kantara 2 के सेट पर 30 क्रू मेंबर्स के साथ फिर हुआ भयानक हादसा
राहुल वैद्य ने अब किसे बताया जोकर?
इसे शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा, ‘केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश हर महीने की घटना बन गई है। हद है.. क्या कोई रेगुलेटर्स हैं या फिर कुछ रैंडम जोकर टेबल पर बैठे हुए हैं।’ अब राहुल वैद्य ने इन हादसों को लेकर एक बड़ा सवाल उठाया है। एक के बाद एक घटनाएं होने के कारण सिंगर खुद को शांत नहीं रख पाए और उन्होंने भड़ास निकालते हुए इस तरह की बातें कर दीं। आपको बता दें, इस वक्त केदारनाथ में हुए इस हादसे से देश में मातम की लहर छा गई है।