Raghav Juyal: टीवी के डांसिंग रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ में नजर आ चुके राघव जुयाल अब एक्टिंग की राह पर चल चुके हैं। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान, किल और बहुत हुआ सम्मान जैसी कई फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है। फिलहाल वह शाहरुख खान और सुहाना खान की अपकमिंग फिल्म किंग में अपनी एंट्री को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच अपडेट है कि राघव जुयाल साउथ सुपरस्टार नानी की पैन-इंडिया फिल्म का हिस्सा बन गए हैं।
इस किरदार में आ सकते हैं नजर
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, राघव जुयाल ने साउथ सुपरस्टार नानी की पैन-इंडिया फिल्म द पैराडाइज के लिए चुने गए हैं। इस फिल्म को श्रीकांत ओडेला डायरेक्ट कर रहे हैं। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि द पैराडाइज में नानी लीड रोल में हैं, जबकि राघव जुयाल नेगेटिव लीड में नजर आएंगे। दशहरा फेम श्रीकांत ओडेला के डायरेक्शन में बन रही द पैराडाइज तेलुगु भाषा की मच अवेटेड एक्शन फिल्म होने वाली है।
यह भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 की प्रीमियर डेट आउट, तुलसी विरानी कब और कहां लेंगी एंट्री?
रिलीज पर क्या है लेटेस्ट अपडेट?
सूत्रों ने बताया है कि नानी की हाई-प्रोफाइल फिल्म द पैराडाइज अगले साल मार्च, 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें कि इससे पहले मार्च 2025 में मेकर्स ने द पैराडाइज का अनाउंसमेंट पोस्टर रिलीज किया था जिसमें नानी शर्टलेस कंधे पर बंदूक रखे हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद से फैंस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
राघव जुयाल की एंट्री पर मेकर्स की अनाउंसमेंट होना बाकी
अगर द पैराडाइज में राघव जुयाल की विलेन के तौर पर एंट्री कंफर्म हो गई है, तो फैंस के लिए यह देखना काफी मजेदार होगा। फिलहाल इन रिपोर्ट को लेकर मेकर्स की अनाउंसमेंट होना बाकी है। इसके बाद ही कंफर्म हो सकेगा कि द पैराडाइज में नानी के विरुद्ध राघव जुयाल दिखाई देंगे।