Raghav Juyal Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनकी सफलता के पीछे एक शो रहा है। इंडस्ट्री में क्रॉकरोच के नाम से फेमस हुए
राघव जुयाल के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। कहना गलत नहीं होगा कि एक शो ही था जिसने राघव की किस्मत को बदलकर रख दिया। अपनी डांसिंग स्किल्स के चलते उन्होंने ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसने आज उन्हें बतौर कोरियोग्राफर ही नहीं बल्कि एक एक्टर के तौर पर भी पॉपुलैरिटी दिलाई है। खैर आज राघव जुयाल का जन्मदिन है तो इस खास मौके पर हम आपको उनकी सफलता के पीछे की कहानी बताएंगे।
बचपन से था डांसिंग का क्रेज
अपने स्लो मोशन स्टाइल से लोगों के दिल को 'किल' करने वाले राघव जुयाल उत्तराखंड के रहने वाले हैं। बचपन से ही उन्हें डांसिंग का काफी शौक रहा था। एक इंटरव्यू में राघव ने बताया था कि मुंबई आने का उनका एक मकसद सिर्फ अपने पैशन को पूरा करना था। डांस को लेकर उनके अंदर इस कदर क्रेज था कि उन्हें कभी डांस सीखने की जरूरत ही नहीं पड़ी। वो बस वीडियो देखकर डांस करते थे और धीरे-धीरे उनका यही टैलेंट उन्हें मुंबई तक खींच लाया।
https://www.instagram.com/p/C1G0lGgoAU2/?img_index=1
पहली बार स्लो मोशन से जीता दिल
राघव जुयाल पहली बार टीवी पर डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में दिखाई दिए थे। पहले ही ऑडिशन में उन्होंने अपने स्लो मोशन स्टाइल से दर्शकों को ही नहीं बल्कि शो के जज को भी अपना फैन बना लिया था। जज गीता मां भी उनके स्लो मोशन की इस कदर फैन हुईं कि उन्होंने स्लो मोशन में भी राघव को थप्पड़ भी जड़ा था। हालांकि राघव को पहले शो से आउट होना पड़ा लेकिन दर्शकों की डिमांड पर उन्हें दोबारा शो में री-एंट्री मिली।
https://www.instagram.com/p/CxbWajJP3Ln/?img_index=1
अब एक्टर भी और कोरियोग्राफर भी
राघव जुयाल ने भले ही एक डांस रियलिटी शो से अपना करियर शुरू किया हो लेकिन आज वो बॉलीवुड तक अपनी धाक जमा चुके हैं। उन्होंने प्रभु देवा की फिल्म 'एबीसीडी' में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया। बस यहीं से डांस के साथ-साथ उनकी एक्टिंग की गाड़ी भी चल पड़ी। बहुत हुआ सम्मान, सोनाली केबिल, नवाबजादे जैसी कई फिल्मों में उन्होंने काम किया। राघव के करियर में टर्निंग प्वाइंट तक आया जब सलमान खान ने उन्हें अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में काम करने का मौका दिया। इस फिल्म में वो सलमान के छोटे भाई के किरदार में दिखाई दिए। हाल ही में राघव जुयाल की फिल्म 'किल' रिलीज हुई है, जिसमें उनके किलिंग अंदाज को देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए।
https://www.instagram.com/p/C8Y8VIIygaN/
Raghav Juyal Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनकी सफलता के पीछे एक शो रहा है। इंडस्ट्री में क्रॉकरोच के नाम से फेमस हुए राघव जुयाल के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। कहना गलत नहीं होगा कि एक शो ही था जिसने राघव की किस्मत को बदलकर रख दिया। अपनी डांसिंग स्किल्स के चलते उन्होंने ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसने आज उन्हें बतौर कोरियोग्राफर ही नहीं बल्कि एक एक्टर के तौर पर भी पॉपुलैरिटी दिलाई है। खैर आज राघव जुयाल का जन्मदिन है तो इस खास मौके पर हम आपको उनकी सफलता के पीछे की कहानी बताएंगे।
बचपन से था डांसिंग का क्रेज
अपने स्लो मोशन स्टाइल से लोगों के दिल को ‘किल’ करने वाले राघव जुयाल उत्तराखंड के रहने वाले हैं। बचपन से ही उन्हें डांसिंग का काफी शौक रहा था। एक इंटरव्यू में राघव ने बताया था कि मुंबई आने का उनका एक मकसद सिर्फ अपने पैशन को पूरा करना था। डांस को लेकर उनके अंदर इस कदर क्रेज था कि उन्हें कभी डांस सीखने की जरूरत ही नहीं पड़ी। वो बस वीडियो देखकर डांस करते थे और धीरे-धीरे उनका यही टैलेंट उन्हें मुंबई तक खींच लाया।
पहली बार स्लो मोशन से जीता दिल
राघव जुयाल पहली बार टीवी पर डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ में दिखाई दिए थे। पहले ही ऑडिशन में उन्होंने अपने स्लो मोशन स्टाइल से दर्शकों को ही नहीं बल्कि शो के जज को भी अपना फैन बना लिया था। जज गीता मां भी उनके स्लो मोशन की इस कदर फैन हुईं कि उन्होंने स्लो मोशन में भी राघव को थप्पड़ भी जड़ा था। हालांकि राघव को पहले शो से आउट होना पड़ा लेकिन दर्शकों की डिमांड पर उन्हें दोबारा शो में री-एंट्री मिली।
अब एक्टर भी और कोरियोग्राफर भी
राघव जुयाल ने भले ही एक डांस रियलिटी शो से अपना करियर शुरू किया हो लेकिन आज वो बॉलीवुड तक अपनी धाक जमा चुके हैं। उन्होंने प्रभु देवा की फिल्म ‘एबीसीडी’ में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया। बस यहीं से डांस के साथ-साथ उनकी एक्टिंग की गाड़ी भी चल पड़ी। बहुत हुआ सम्मान, सोनाली केबिल, नवाबजादे जैसी कई फिल्मों में उन्होंने काम किया। राघव के करियर में टर्निंग प्वाइंट तक आया जब सलमान खान ने उन्हें अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में काम करने का मौका दिया। इस फिल्म में वो सलमान के छोटे भाई के किरदार में दिखाई दिए। हाल ही में राघव जुयाल की फिल्म ‘किल’ रिलीज हुई है, जिसमें उनके किलिंग अंदाज को देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए।