---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Raanjhanaa के बाद सिनेमा में घुसने लगा AI, इन फिल्मों में धड़ल्ले से हुआ इस्तेमाल

AI in Entertainment: आज का समय ऐसा है कि हर चीज में एआई का इस्तेमाल हो रहा है। एआई अब सिनेमा में भी घुसने लगा है। कई फिल्मों में एआई का यूज किया जा रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Aug 4, 2025 15:07
AI in Entertainment
फिल्मों में यूज हो रहा एआई। image credit- social media

AI in Entertainment: साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘रांझणा’ के क्लाइमैक्स ने दर्शकों को खूब रुलाया था, लेकिन हाल ही में फिल्म के क्लाइमैक्स का नया ‘हैप्पी एंडिंग’ वाला एआई वर्जन रिलीज किया गया है। इस AI वर्जन ने फिल्म की कहानी को पूरी तरह बदलकर रख दिया है। हालांकि, फिल्म के इस वर्जन को कथित तौर पर मेकर्स की परमिशन के बिना बनाया गया है और इसके बाद से ही विवाद बढ़ गया है।

फिल्मों में AI का इस्तेमाल

फिल्म के एआई वर्जन क्लाइमैक्स को लेकर सुपरस्टार धनुष ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि फिल्म के इस क्लाइमैक्स ने उसकी आत्मा को ही अलग कर दिया है। हालांकि, धनुष के इस बयान के बाद फिल्मों में AI के इस्तेमाल को लेकर कुछ बड़े और गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बॉलीवुड हो या साउथ, फिल्मों में AI का इस्तेमाल अब होने लगा है। हम आपको साउथ से लेकर बॉलीवुड तक कि उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें AI का इस्तेमाल हुआ है।

---विज्ञापन---

इन फिल्मों में हुआ AI का इस्तेमाल

रांझणा

हाल ही में धनुष की फिल्म रांझणा से छेड़छाड़ कर उसके क्लाइमैक्स को AI वर्जन में बदल दिया गया है, जिसके बाद नया विवाद छिड़ा है। हालांकि, फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी जिसके बाद अब साल 2025 में उसका AI वर्जन वाला क्लाइमैक्स बनाया गया है। धनुष ने फिल्म के साथ हुई छेड़छाड़ के बाद आगे ऐसा ना हो उसके लिए सख्त नियम बनाने की अपील की है।

---विज्ञापन---

2023 में आई फिल्म Ghost

साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म घोस्ट में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन और रोमांच देखने को मिला था। इस कन्नड़ फिल्म को एमजी श्रीनिवास ने बनाया था। फिल्म में कन्नड़ के जानें-माने सुपरस्टार शिवा राजकुमार ने शानदार अभिनय किया था। हालांकि, फिल्म में AI का इस्तेमाल किया गया था। Ghost में शिवा राजकुमार अपनी उम्र से बहुत कम लग रहे थे। दरअसल, उन्हें जवान दिखाने के लिए ही AI का इस्तेमाल किया गया था। फिल्म के इस प्रयोग से देखने वालों को यकीन करना मुश्किल हो गया था। फिल्म को तेलुगू, मलयालम और हिंदी में डब करने के लिए भी AI का इस्तेमाल हुआ।

तमिल फिल्म वेपन

तमिल में भी AI ने अपनी छाप छोड़ी हुई है। तमिल फिल्म इंडस्ट्री में AI का इस्तेमाल सबसे ज्यादा हो रहा है। 2024 में रिलीज हुई तमिल फिल्म वेपन में AI की मदद से अभिनेता सत्यराज को जवान दिखाया गया था। फिल्म को बनाने वाले निर्देशक गुहन सेन्नियप्पन ने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया था कि ट्रेडीशनल एनिमेशन को देखते हुए AI का इस्तेमाल करना इसलिए ठीक है क्योंकि ये सस्ता और तेज भी है। इसके अलावा मलयालम फिल्म मोनिकाः एन एआई में भी AI का इस्तेमाल किया गया है।

आए दिन बन रहे फेक वीडियो

AI की मदद से फिल्मों में बदलाव करना ये उसे बनाने वाले की खुद की मर्जी पर निर्भर करता है, लेकिन यदि बहुत सी ऐसी वीडियो या फोटोज आजकल सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं जो फिल्म की कहानी को मोड़ देते हैं। ये फर्जी वीडियो लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं। बॉलीवुड फिल्म ‘रांझणा’ का AI क्लाइमैक्स आने के बाद से इस मुद्दे पर कानून बनने को लेकर फिर से मांग उठने लगी है।

यह भी पढ़ें- OTT पर दस्तक देने जा रहीं ये 5 फिल्में-सीरीज, थ्रिलर-सस्पेंस और ड्रामा सब मिलेगा एक साथ!

First published on: Aug 04, 2025 03:07 PM

संबंधित खबरें