Aamir Khan Film Festival: आमिर खान के फैंस के लिए गुड न्यूज है। एक्टर की कई आइकोनिक फिल्में जल्द ही सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने वाली हैं। अब आमिर खान फिल्म फेस्टिवल होगा। PVR Cinemas के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से इसका ऐलान किया गया है। एक ट्वीट कर रिवील किया गया है कि 13 दिनों तक सभी लोग आमिर खान के रंग में रंग जाएंगे। एक बार फिर आमिर खान की आइकोनिक फिल्मों को दोबारा स्क्रीन पर देखने का मौका फैंस को मिलने वाला है।
14 से 27 मार्च तक चलेगा आमिर खान फिल्म फेस्टिवल
इस ट्वीट में लिखा है, ‘कुछ फिल्में असर छोड़ती हैं। कुछ लोग स्टोरी टेलिंग को फिर से रीडिफाइन करते हैं। और कुछ? वो फिर से बिग स्क्रीन डिजर्व करते हैं! PVR INOX आपके लिए 14 से 27 मार्च तक आमिर खान फिल्म फेस्टिवल लेकर आया है- जो उनकी सबसे आइकोनिक फिल्मों के जादू को उसी तरह फिर से जीने का एक एक्सक्लूसिव मौका है, जिस तरह से उन्हें देखा जाना चाहिए। पुरानी यादों, हंसी, आंसुओं और कभी न भूल पाने वाले पलों के लिए तैयार हो जाइए।’
PVR में फिर चलेगा आमिर खान की पुरानी फिल्मों का जादू
इसके साथ ही 2 मिनट का एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें आमिर खान की वो सभी सुपरहिट फिल्में हैं, जो रिलीज हो सकती हैं। अभी तक ये डिटेल्स तो सामने नहीं आई हैं कि किस दिन कौन-सी फिल्म री-रिलीज होने वाली है? लेकिन इस वीडियो से उन फिल्मों की लिस्ट जरूर मिल गई है, जिन्हें जल्द ही आपको फिर से PVR में देखने का मौका मिलेगा। चलिए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन-सी फिल्में शामिल हैं?
Some films leave an impact. Some redefine storytelling. And some? They deserve the big screen again!
---विज्ञापन---PVR INOX brings you the Aamir Khan Film Festival from March 14 to 27—an exclusive chance to relive the magic of his most iconic films the way they were meant to be watched.
💥✨… pic.twitter.com/Ha8VGpPkaB— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) March 9, 2025
यह भी पढ़ें: Hina Khan ने रमजान में किसे जड़ा तमाचा? वीडियो वायरल; देख हंस पड़े यूजर्स
आमिर खान की कौन-सी फिल्में होंगी री-रिलीज?
वीडियो में आमिर खान की फिल्मों के कुछ क्लिप्स जोड़े गए हैं। इनमें PK, ‘गजनी’ (Ghajini), ‘फना’ (Fanaa), ‘तारे जमीन पर’ (Taare Zameen Par), ‘जो जीता वही सिकंदर’ (Jo Jeeta Wohi Sikandar), ‘रंग दे बसंती’ (Rang De Basanti), ‘लगान’ (Lagaan), ‘राजा हिंदुस्तानी’ (Raja Hindustani), ‘थ्री इडियट्स’ (3 Idiots), ‘इश्क’ (Ishq), ‘दंगल’ (Dangal), ‘तलाश’ (Talaash), ‘अकेले हम अकेले तुम’ (Akele Hum Akele Tum), ‘अंदाज अपना अपना’ (Andaz Apna Apna), ‘धूम 3’ (Dhoom 3), ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) और ‘गुलाम’ (Ghulam) जैसी फिल्में शामिल हैं।