---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

PK से Ghajini तक री-रिलीज होंगी सुपरहिट फिल्म्स, 13 दिन चलेगा Aamir Khan Film Festival

Aamir Khan Film Festival: आमिर खान की कई यादगार फिल्मों को बिग स्क्रीन पर एक बार फिर देखने और उसे जीने का मौका मिलने वाला है। अब ऐलान हुआ है कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट की सुपरहिट फिल्म्स री-रिलीज हो रही हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Mar 9, 2025 18:01
Aamir Khan
Aamir Khan File Photo

Aamir Khan Film Festival: आमिर खान के फैंस के लिए गुड न्यूज है। एक्टर की कई आइकोनिक फिल्में जल्द ही सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने वाली हैं। अब आमिर खान फिल्म फेस्टिवल होगा। PVR Cinemas के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से इसका ऐलान किया गया है। एक ट्वीट कर रिवील किया गया है कि 13 दिनों तक सभी लोग आमिर खान के रंग में रंग जाएंगे। एक बार फिर आमिर खान की आइकोनिक फिल्मों को दोबारा स्क्रीन पर देखने का मौका फैंस को मिलने वाला है।

14 से 27 मार्च तक चलेगा आमिर खान फिल्म फेस्टिवल

इस ट्वीट में लिखा है, ‘कुछ फिल्में असर छोड़ती हैं। कुछ लोग स्टोरी टेलिंग को फिर से रीडिफाइन करते हैं। और कुछ? वो फिर से बिग स्क्रीन डिजर्व करते हैं! PVR INOX आपके लिए 14 से 27 मार्च तक आमिर खान फिल्म फेस्टिवल लेकर आया है- जो उनकी सबसे आइकोनिक फिल्मों के जादू को उसी तरह फिर से जीने का एक एक्सक्लूसिव मौका है, जिस तरह से उन्हें देखा जाना चाहिए। पुरानी यादों, हंसी, आंसुओं और कभी न भूल पाने वाले पलों के लिए तैयार हो जाइए।’

---विज्ञापन---

PVR में फिर चलेगा आमिर खान की पुरानी फिल्मों का जादू

इसके साथ ही 2 मिनट का एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें आमिर खान की वो सभी सुपरहिट फिल्में हैं, जो रिलीज हो सकती हैं। अभी तक ये डिटेल्स तो सामने नहीं आई हैं कि किस दिन कौन-सी फिल्म री-रिलीज होने वाली है? लेकिन इस वीडियो से उन फिल्मों की लिस्ट जरूर मिल गई है, जिन्हें जल्द ही आपको फिर से PVR में देखने का मौका मिलेगा। चलिए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन-सी फिल्में शामिल हैं?

यह भी पढ़ें: Hina Khan ने रमजान में किसे जड़ा तमाचा? वीडियो वायरल; देख हंस पड़े यूजर्स

आमिर खान की कौन-सी फिल्में होंगी री-रिलीज?

वीडियो में आमिर खान की फिल्मों के कुछ क्लिप्स जोड़े गए हैं। इनमें PK, ‘गजनी’ (Ghajini), ‘फना’ (Fanaa), ‘तारे जमीन पर’ (Taare Zameen Par), ‘जो जीता वही सिकंदर’ (Jo Jeeta Wohi Sikandar), ‘रंग दे बसंती’ (Rang De Basanti), ‘लगान’ (Lagaan), ‘राजा हिंदुस्तानी’ (Raja Hindustani), ‘थ्री इडियट्स’ (3 Idiots), ‘इश्क’ (Ishq), ‘दंगल’ (Dangal), ‘तलाश’ (Talaash), ‘अकेले हम अकेले तुम’ (Akele Hum Akele Tum), ‘अंदाज अपना अपना’ (Andaz Apna Apna), ‘धूम 3’ (Dhoom 3), ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) और ‘गुलाम’ (Ghulam) जैसी फिल्में शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Mar 09, 2025 06:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें