Pushpa 2 Trailer Launch Special Moment: लंबे इंतजार के बाद फाइनली ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। अब कुछ ही दिन और फिर फिल्म भी सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए आने वाली है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा द रूल’ (Pushpa The Rule) का ट्रेलर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में लॉन्च किया गया। इस मौके पर अल्लु और रश्मिका के फैंस की भीड़ हजारों की संख्या में वहां मौजूद थी, जिन्हें देख एक्टर गदगद हो गए। लोगों से इतना प्यार मिलते देख पुष्पा का तो दिल पिघल गया और श्रीवल्ली भी उनके प्यार की मुरीद हो गई।
बिहार में हुआ पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 की हर बात खास है। इस फिल्म का लोगों को लंबे समय से इंतजार था जो कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। अब ट्रेलर तो आ ही गया है तो मूवी का काउंटडाउन तो शुरू होना लाजमी है। साउथ की इस फिल्म की एक खास बात और है कि इसका ट्रेलर बिहार लॉन्च किया गया। ऐसे में वहां के लोगों से रूबरू होने के बाद तो इन स्टार्स को ऐसा लगा मानो वो किसी मंदिर में ही आ गए हों। अब हो भी क्यों न वहां उन्हें इतना सम्मान मिला जितना उन्होंने सोचा भी नहीं था।
No, this is not a scene from any political rally, these scenes are from the trailer launch of Pushpa 2 at Gandhi Maidan, Patna. 😭 #Pushpa2 #AlluArjun pic.twitter.com/WlTGcLlb5z
— Prayag (@theprayagtiwari) November 17, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘कंगुआ’ के प्रकोप के आगे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ से लेकर ‘भूल भुलैया 3’ हुई ढेर, जानें लेटेस्ट कलेक्शन
अक्षरा सिंह ने सामी-सामी पर दिया परफॉर्मेंस
इस मौके पर श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना वहां मौजूद थी। उनके इस फिल्म के सुपरहिट गाने सामी-सामी पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने धांसू परफॉर्मेंस दी। उनकी इस परफॉर्मेंस को वहां मौजूद हजारों की भीड़ ने काफी पसंद किया और तालियों की गड़गड़ाहट का शोर हर तरफ फैल गया।
अल्लू अर्जुन और रश्मिका ने लोगों से की बात
पुष्पा द फायर और श्रीवल्ली यानी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना का स्टेज पर वेलकम किया गया। इस मौके पर अल्लू ने अपने फैंस से माफी मांगी क्योंकि वो ठीक से हिंदी नहीं बोल पा रहे थे और उनका आभार भी प्रकट किया। इसके बाद तो लोगों का दिल उन पर ऐसा मोहित हुआ कि तालियों के शोर में उनकी आवाज कहीं खो सी गई। उन्होंने ये भी कहा कि पुष्पा आजतक नहीं झुका, पर पटना के प्यार के आगे झुक गया। पुष्पा फ्लावर नहीं..वाइल्ड फायर हूं मैं।
Rashmika Mandanna at Pushpa 2 Trailer Launch Event in Patna ❤️✨#Rashmika #RashmikaMandanna pic.twitter.com/clb80l0A1x
— WV – Media (@wvmediaa) November 18, 2024
रश्मिका ने तो भोजपुरी बोल दिखाया जलवा
रश्मिका मंदाना ने तो कमाल ही कर दिया, क्योंकि उन्होंने हिंदी नहीं बल्कि भोजपुरी में उनसे बात की। हालांकि थोड़ी बात की और वो भी टूटी फूटी भोजपुरी भाषा में लेकिन जनता का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा- ‘का हाल बा.. सब ठीक बा नू’। बस फिर क्या था वहां तो श्रीवल्ली के नाम का शोर मच गया।
यह भी पढ़ें: भगवान राम के अपमान का आरोप, गुपचुप लिए 7 फेरे, शादी के 4 महीने बाद जुड़वां बच्चों को दिया जन्म