Pushpa 2: The Rule New Poster Rashmika Mandanna: मोस्ट अवेटेड फिल्म की लिस्ट में शुमार मूवी ‘पुष्पा 2’ के फैंस के लिए खुशखबरी है। दरअसल मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। फिल्म का नया पोस्टर रश्मिका मंदाना के जन्मदिन मौके पर फैंस को गिफ्ट देते हुए रिलीज किया गया है। नए पोस्टर में श्रीवल्ली का नया अवतार एकदम धांसू है। रश्मिका का ये अवतार उनके फैंस को काफी पसंद आएगा। साथ ही इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस के मन में ये जानने के लिए उत्सुकता होगी कि ये अवतार क्या कह रहा है। आखिर इस पोस्टर के जरिए रश्मिका मंदाना क्या कहना चाह रही हैं? चलिए हम इस बात को आगे समझते हैं।
मूवी ‘पुष्पा 2’ का नया पोस्टर यहां देखिए (Pushpa 2: The Rule New Poster)
Wishing the 𝒏𝒂𝒕𝒊𝒐𝒏’𝒔 𝒉𝒆𝒂𝒓𝒕𝒕𝒉𝒓𝒐𝒃 ‘Srivalli’ aka @iamRashmika a very Happy Birthday 🫰🏻#Pushpa2TheRuleTeaser on April 8th 🔥#PushpaMassJaathara 💥#Pushpa2TheRule Grand Release Worldwide on 15th AUG 2024.
Icon Star @alluarjun @aryasukku #FahadhFaasil… pic.twitter.com/AnsbEXZqJT
---विज्ञापन---— Pushpa (@PushpaMovie) April 5, 2024
ये है मूवी ‘पुष्पा 2’ का नया पोस्टर । इस पोस्टर को शेयर कर मेकर्स ने लिखा है, सबके दिलों की धड़कन श्रीवल्ली को जन्मदिन की शुभकामनाएं। इस पोस्टर में रश्मिका मंदाना एकदम नए धांसू अवतार में दिख रही हैं। इनका ये अवतार थोड़ा डरा भी रहा है। क्या आपको भी पोस्टर देखने के बाद ऐसा महसूस हो रहा है?
रश्मिका मंदाना के अवतार को समझिए
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पुष्पा में भोलीभाली मासूम लड़की के रूप में दिखी थीं। मगर अगले पार्ट में रश्मिका का अवतार अलग होने वाला है। इनके तीखे नैन और आक्रोश से भरे लुक को देखकर यही लग रहा है। एक प्रकार से श्रीवल्ली का लुक पावरफुल होने वाला है। कहीं ऐसा ना हो कि ‘पुष्पा 2’ में ये अल्लू अर्जुन पर भारी पड़ जाएं। क्योंकि, इनके हाथों का अंदाज नारी शक्ति को दिखा रहा है।
यह भी पढे़ं: Maidaan First Movie Review: अजय देवगन की मैदान का पहला रिव्यू आया सामने, क्लाइमेक्स में छिपा है सस्पेंस
‘पुष्पा 2’ कब हो रही है रिलीज? (Pushpa 2 Release Date)
‘पुष्पा 2’ के रिलीज डेट को लेकर भी घोषणा की जा चुकी है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ को 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया जाएगा। आप इस एक्शन मूवी को स्वतंत्रता दिवस 2024 के मौके पर देख पाएंगे। बता दें, इससे पहले ‘पुष्पा 2’ के अल्लू अर्जुन का लुक भी आ चुका है। उस पोस्टर के बाद फैंस के दिलों की धड़कन और बढ़ गई थी।