---विज्ञापन---

Pushpa 2 बनी 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, 11 दिन में तोड़े सारे रिकॉर्ड

Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने महज 11 दिन में ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आइए जानते हैं कि अब फिल्म ने ऐसा क्या किया है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 16, 2024 20:50
Share :
Pushpa 2
Pushpa 2

Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इस वक्त सिनेमाघरों में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर में उतरी थी और अब तक फिल्म ने एक हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस बीच अब फिल्म ‘पुष्पा 2’ 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर ने फिल्म ने ऐसा कितनी कमाई कर ली है, तो आइए जानते हैं…

‘पुष्पा 2’ बनी 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

अल्लू अर्जुन की इस फिल्म की बात करें तो इसने महज 11 दिन में ही इस आंकड़े को पार कर लिया है और 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है। अल्लू अर्जुन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि अल्लू की फिल्म का पोस्टर नजर आ रहा है और इस पर लिखा है कि 11 दिन में वर्ल्ड वाइड 1409 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

---विज्ञापन---
Pushpa 2

Pushpa 2

अब तक की इंडियन कमाई

इसके साथ ही अगर इस फिल्म की सिर्फ भारत में कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 164.25 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 93.8 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 119.25 करोड़ रुपये, चौथे दिन 141.05 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 64.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

11वें दिन के आंकडे शुरुआती

वहीं, फिल्म ने छठवें दिन 51.55 करोड़ रुपये, सातवें दिन 43.35 करोड़ रुपये, आठवें दिन 37.45 करोड़ रुपये, नौवें दिन 36.4 करोड़ रुपये, दसवें दिन 63.3 करोड़ रुपये और 11वें दिन 17.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। (11वें दिन के आंकड़े अनुमानित और शुुरुआती हैं और इसमें 10 बजे के बदलाव होता है)

---विज्ञापन---

टोटल इंडियन कमाई

इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई 919.6 करोड़ रुपये हो गई है, जो सिर्फ इंडिया की कमाई है। दुनियाभर में फिल्म 1409 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

यह भी पढ़ें- Malaika Arora ने पहनी इतनी महंगी चीज, कीमत 50 लाख से ऊपर

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 16, 2024 08:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें