---विज्ञापन---

Pushpa 2 B.O Collection Day 8: पुष्पा 2 को लगा बड़ा झटका, जानें कैसा रहा 8वें दिन का कलेक्शन

Pushpa 2 Box Office Collection Day 8: रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने बेशक ओपनिंग डे पर बंपर कलेक्शन कर धमाल मचा दिया हो, लेकिन अब लगातार हालत खस्ता हो जा रही है। आइए जान लेते हैं मूवी का लेटेस्ट कलेक्शन...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 13, 2024 07:56
Share :
Pushpa 2 Box Office Collection Day 8

Pushpa 2 Box Office Collection Day 8: निर्देशक सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) का बज अभी भी बरकरार है, लेकिन कहीं न कहीं कमाई को ठंड लगती जा रही है। ओपनिंग डे पर धमाल मचाने वाली फिल्म की अब लगातार कमाई गिरती ही जा रही है। हालांकि वीकेंड सिर पर है तो थोड़ी उम्मीद अभी बाकी है। चलिए अब ये जान लेते हैं कि फिल्म ने बीते दिन कितने नोट छापे।

8वें दिन कैसा रहा कलेक्शन

अब ये जान लेते हैं कि फिल्म का 8वें दिन कैसा कलेक्शन रहा। हालांकि शुरुआत में फिल्म ने अच्छी कमाई की लेकिन अब लगातार कमाई का ग्राफ नीचे आ रहा है। निर्देशक सुकुमार के निर्देशन में बनी ‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन तो नोटों से खाता भर लिया था अब लेटेस्ट कलेक्शन भी सामने आ गया है। Scanilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 37.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 726.25 करोड़ रुपये हो गया है।

---विज्ञापन---

Pushpa 2 Box Office Collection Day 8

यह भी पढ़ें:EXCLUSIVE: Pushpa एक ब्रांड है और ब्रांड कभी नहीं मरता… Pushpa 3 पर बड़ा अपडेट

---विज्ञापन---

वीकेंड से उम्मीदें बढ़ी

फिल्म की लगातार गिरती हुई कमाई कहीं न कहीं मेकर्स के लिए सिर दर्द बन गई है। अब ऐसे में आखिरी उम्मीद वीकेंड से लगी हुई है। आज शुक्रवार है और वीकेंड शुरू हो गया है, ऐसे में लग रहा है कि आने वाले शनिवार और रविवार को एक बार फिर से कमाई में इजाफा होगा और फिल्म कोई नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। इसके पीछे की एक वजह ये भी है कि अभी थिएटर पर कोई और अच्छा ऑप्शन ऑडियंस के पास है भी नहीं तो उम्मीद तो यही है कि एक बार फिर से पुष्पा रफ्तार पकड़ेगा।

एक नजर फिल्म की कमाई के ग्राफ पर

अब ये जान लेते हैं कि फिल्म की कमाई में किस दिन उछाल आया। पहले दिन फिल्म ने 164.25 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। दूसरे दिन 70.40 करोड़ की भारी गिरावट आई, तीसरे दिन फिर उछाल आया और 25.45 करोड़ का इजाफा हुआ। चौथे दिन 21.8 करोड़ की बढ़ोतरी हुई। पांचवे दिन फिर से भारी गिरावट आई और फिल्म को सीधे 76.6 करोड़ का घाटा हुआ। छठे दिन फिर से करीब 10 करोड़ रुपये की कमी आई और सातवें दिन 43.35 करोड़ रुपये रही तो अब 8वें दिन भी गिरावट के साथ सिर्फ 37.9 करोड़ रुपये की कमाई की है।

यह भी पढ़ें:  Raj Kapoor की वो फिल्म, जो एक ही टाइटल से 4 बार बनी, चारों बार HIT

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 13, 2024 06:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें