---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Pushpa 2 का गाना आते ही क्यों ट्रोल हुईं Sreeleela? फैंस को Samantha की आई याद

Sreeleela Trolled After Pushpa 2 Cameo Song: 'पुष्पा 2' फिल्म का गाना 'किसिक' रिलीज हो गया है। गाने के आते ही एक्ट्रेस श्रीलीला जहां ट्रोल होने लगीं वहीं फैंस को एक बार फिर समांथा की याद आ गई।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Nov 26, 2024 14:30
श्रीलीला हुईं ट्रोल
श्रीलीला हुईं ट्रोल

Sreeleela Trolled After Pushpa 2 Cameo Song: अल्लू अर्जुन की फिल्मपुष्पा 2: द रूल’ के हर गाने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं, जिस तरह से फिल्म के पहले पार्ट के हर गाने ने तहलका मचाया था, उसी तरह फिल्म के दूसरे पार्ट से भी फैंस को काफी उम्मीदें हैं। हालांकि फिल्म के नए डांस नंबर ‘किस्सिक’ के रिलीज होने के साथ ही अब इसे सोशल मीडिया पर यूजर्स की तरफ से काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस गाने को अब तक दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं। वहीं गाने की एक्ट्रेस श्रीलीला को काफी ट्रोल किया जा रहा है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

समंथा के गाने से हो रही तुलना 

दरअसल हाल ही में गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। एक ओर इस गाने में अल्लू अर्जुन और श्रीलीला की जोड़ी नजर आई, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे समंथा के ‘ओ अंटावा’ से तुलना कर रहे हैं। ‘पुष्पा: द राइज’ के ‘ओ अंटावा’ को जब 2021 में रिलीज किया गया था, तो ये गाना हर जगह छा गया था। समंथा के बेहतरीन डांस, गाने के बोल्ड लिरिक्स और शानदार डांस मूव्स ने इसे दर्शकों के दिलों में एक खास जगह दिलाई। समंथा का इस गाने में एक्टिंग न सिर्फ चर्चा का विषय बनी, बल्कि ये कई महीनों तक हेडलाइंस में रहा। इस गाने की हर लाइन ने फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई। इसलिए जब दूसरे पार्ट में श्रीलीला के गाने का अनाउंसमेंट हुआ तो फैंस को काफी उम्मीदें थीं।

---विज्ञापन---

‘पुष्पा 2: द रूल’ का डांस नंबर लगा फीका

अब जब ‘पुष्पा 2: द रूल’ के डांस नंबर ‘किस्सिक’ को रिलीज किया गया, तो फैंस काफी एक्साइटेड थे। श्रीलीला को इस गाने के लिए चुना गया और फिल्म का प्रचार भी इस गाने को ‘ओ अंटावा’ से जोड़कर ही किया जा रहा था। गाने में अल्लू अर्जुन और श्रीलीला का बेहतरीन जुगलबंदी देखने को मिली, लेकिन इंटरनेट पर इसे ‘ओ अंटावा’ के मुकाबले फीका माना जा रहा है।

---विज्ञापन---

श्रीलीला को किया गया ट्रोल

श्रीलीला और अल्लू अर्जुन की कैमिस्ट्री को दर्शकों ने ठीक-ठाक तो माना, लेकिन गाने की जो एनर्जी ‘ओ अंटावा’ में थी, वो ‘किस्सिक’ में नहीं दिखी। इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं, जहां कई यूजर्स ने इसे निराशाजनक बताया। एक यूजर ने लिखा, ‘समंथा बेहतर थी’, वहीं दूसरे ने इसे ‘थोड़ा ठीक लेकिन अल्लू अर्जुन और समंथा के मुकाबले कुछ नहीं” बताया। कई यूजर्स ने श्रीलीला को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में शॉकिंग डबल एविक्शन का वार, इन कंटेस्टेंट्स का होगा पत्ता साफ!

First published on: Nov 26, 2024 02:30 PM

संबंधित खबरें