---विज्ञापन---

Pushpa 2 ने रिलीज से पहले ही बनाया ये रिकॉर्ड? क्या Kalki 2898 AD और Salaar से निकल पाएगी आगे?

Pushpa 2, Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने अपनी रिलीज से पहले ही धमाका कर दिया है और रिकॉर्ड बना लिया है। हालांकि देखने वाली बात होगी कि क्या ये फिल्म प्रभास की फिल्मों से आगे निकल पाएगी या नहीं?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 29, 2024 17:03
Share :
Pushpa 2
Pushpa 2

Pushpa 2, Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज में अब ज्यादा टाइम नहीं बचा है और ये फिल्म अपनी रिलीज के बेहद करीब है। ऐसे में जाहिर है कि फैंस में इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। हर कोई फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहा है। अब जाहिर है कि फिल्म अपनी रिलीज के करीब है, तो ये कुछ ना कुछ धमाका करना तो शुरू करेगी, तो आइए जानते हैं कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही क्या कमाल किया है?

रिलीज से पहले ‘पुष्पा 2’ ने बनाया रिकॉर्ड

दरअसल, ‘पुष्पा 2’ ने अपनी रिलीज से पहले ही बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। गौरतलब है कि फिल्म अपनी रिलीज के करीब है, ऐसे में इसकी एडवांस बुकिंग हो रही है और इसने अपनी एडवांस बुकिंग में कमाल किया है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में करोड़ों का कारोबार किया है और इसको नॉर्थ अमेरिका में कमाल का रिस्पॉन्स मिल रहा है।

---विज्ञापन---

एडवांस बुकिंग में बनाया रिकॉर्ड

सामने आई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि ‘पुष्पा 2’ ने अकेले नॉर्थ अमेरिका में प्रीव्यू शोज की एडवांस बुकिंग में 14.78 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या अल्लू अर्जुन की ये फिल्म प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘सालार’ जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं?

---विज्ञापन---

5 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का पहला पार्ट 2021 में रिलीज हुआ था, जो हिट गया था। अब फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज होने वाला है, तो जाहिर है लोगों में इसके लिए एक्साइटमेंट चरम पर है। ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कुछ ही दिन पहले फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है, जो लोगों को बेहद पसंद आया। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म क्या-क्या रिकॉर्ड तोड़ेगी?

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: आधी रात को बिस्तर पर क्यों चिल्लाई ये कंटेस्टेंट? दो दिन पहले दिखी थी ‘भूतनी’

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

First published on: Nov 29, 2024 05:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें