Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ थिएटर्स में अपना जलवा दिखा रही है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही कई रिकॉर्ड तोड़े थे, तो जाहिर था कि ये बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल करती, जो इसने करके दिखाया है। इस फिल्म के लिए लोगों में अलग ही लेवल का क्रेज का है, जो इसके रिलीज होने से पहले ही नजर आ रहा था। अब चूकिं फिल्म रिलीज हो चुकी है, तो थिएटर्स में लोगों की भीड़ उमड़ना भी लाजिमी था। हालांकि, अब सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा देखने को मिला है, जो बेहद अजीब है।
सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो
दरअसल, सोशल मीडिया पर फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के वीडियो सामने आए हैं। इंटरनेट पर थिएटर से आए जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, वो बेहद अजीब हैं। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं फिल्म देख रही हैं और वो अचानक ही कुछ अजीब हरकतें करने लगती हैं। कोई चिल्ला रहा है, तो कोई अजीब-अजीब एक्शन कर रहा है। ये देखकर थिएटर में मौजूद लोग उनके पास भी जाते हैं और उन्हें नॉर्मल करने की कोशिश करते हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
News24 नहीं लेता जिम्मेदारी
बता दें कि इन वीडियोज को tellychakkar ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। हालांकि इन वीडियो को लेकर News24 किसी भी तरह की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है और ना ही इनकी पुष्टि करता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और दिए गए ऑर्टिकल में बस जानकारी हेतु इनकी चर्चा की गई है। इस तरह की किसी भी चीज को बढ़ावा देना भी चैनल का उद्देश्य नहीं है।
फिल्म को रिलीज हुए आज तीसरा दिन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर यूजर्स भी अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को रिलीज हुए आज तीसरा दिन है और इसने टिकट खिड़की पर गदर काट रखा है। जी हां, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही बेहद धमाकेदार कलेक्शन किया और कई रिकॉर्ड तोड़े। हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी कि ‘पुष्पा 2’ की कमाई कहां जाकर रुकेगी।
यह भी पढ़ें- Abhishek Bachchan से बिल्कुल अलग हैं Aishwarya Rai, को-स्टार ने किया खुलासा, बताया दोनों के बीच का अंतर