---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Purav Jha कैसे पहुंचे The Traitors के फिनाले में? ट्रेटर होकर भी इनोसेंट को देते रहे धोखा

Purav Jha in The Traitors: यूट्यूबर पूरव झा ने द ट्रेटर्स के फिनाले एपिसोड में अपनी जगह बना ली है। ट्रेटर होने के बावजूद वह बिना शक ऑफ सर्कल में आए यहां तक कैसे पहुंच गए? आइए जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 3, 2025 11:55
Purav Jha in The Traitors
पूरव झा द ट्रेटर के फिनाले में पहुंच गए हैं। Photo Credit- Instagram

Purav Jha in The Traitors: करण जौहर के रियलिटी शो द ट्रेटर्स का फिनाले एपिसोड आज रात 8 बजे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा। इस शो में कुल 20 प्लेयर्स ने पार्टिसिपेट किया था जिसमें से सिर्फ 7 प्लेयर फिनाले एपिसोड तक टिके हुए हैं। दिलचस्प बात ये है कि यूट्यूबर पूरव झा जो पहले दिन से ट्रेटर हैं, वह फिनाले तक शो में टिके हुए हैं जबकि दो अन्य ट्रेटर राज कुंद्रा और एलनाज नौरोजी पहले ही एलिमिनेट हो चुके हैं। जिन लोगों को पूरव पर डाउट हुआ था, वह अब शो से बाहर हो चुके हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कैसे ट्रेटर होकर भी पूरव ने फिनाले में अपनी जगह पक्की कर ली?

शातिर गेम से इनोसेंट को देते रहे धोखा

पूरव झा को द ट्रेटर्स का असली मास्टरमाइंड कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पूरव ने बड़े ही शातिर तरीके से गेम खेलते हुए इनोसेंट को धोखा दिया है। जब शुरुआत में उन्हें ट्रेटर बनाया गया था, उस वक्त से ही उन्होंने उन इनोसेंट का मर्डर करना शुरू कर दिया था, जिसका शक उन पर कभी नहीं आता। वह लोगों की गुड बुक्स में रहते आए हैं।

---विज्ञापन---

राज कुंद्रा के एलिमिनेशन के बाद पलटा गेम

द ट्रेटर के शुरुआती एपिसोड में जब अपूर्वा मुखीजा ने ट्रेटर राज कुंद्रा का पर्दाफाश किया था उसके बाद ही पूरव झा ने अपना गेम पूरी तरह से बदल लिया था। वह कहीं न कहीं उन इनोसेंट प्लेयर के पास बैठने लगे थे, जिनका शक ट्रेटर एलनाज पर था। बड़ी ही चालाकी के साथ पूरव ने शक ऑफ सर्कल में भी एलनाज का नाम लिखा। सभी का शक उनकी तरफ घुमाया और खुद को सेफ कर लिया।

यह भी पढ़ें: The Traitors में एक और शॉकिंग एलिमिनेशन, नया ‘ट्रेटर’ बनकर तांडव मचाने आया ये कंटेस्टेंट

खुद से नहीं दिया किसी प्लेयर का नाम

पूरव झा ने शुरुआत से अपना गेम द ट्रेटर्स के रूल के हिसाब से खेला है। उन्होंने शक ऑफ सर्कल में किसी भी प्लेयर को ग्रिल नहीं किया और न किसी प्लेयर पर सवाल खड़ा किया कि वह ट्रेटर है या नहीं। पूरव ने हमेशा कंफर्ट जोन के हिसाब से गेम खेला और दिखावा किया कि वह गेम में काफी नासमझ हैं। उनकी इसी स्ट्रेटजी ने उन्हें लोगों के शक से दूर रखा और फिनाले में जगह दिलवा दी।

First published on: Jul 03, 2025 11:55 AM

संबंधित खबरें