---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Exclusive: ‘मैं पागल हूं Mawra Hocane को साइन करूं?’ Sanam Teri Kasam 2 के प्रोड्यूसर का बड़ा खुलासा

मावरा होकेन की 'सनम तेरी कसम 2' में एंट्री को लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर ने एक बड़ा बयान दिया है। साथ ही हर्षवर्धन राणे के रिएक्शन पर भी चुप्पी तोड़ी है।

Author Reported By : Subhash K Jha Edited By : Ishika Jain Updated: May 14, 2025 17:30
Sanam Teri Kasam 2
Sanam Teri Kasam 2 File Photo

ओप्रशन सिंदूर के बाद फिल्म ‘सनम तेरी कसम 2’ को लेकर भी काफी बवाल हो रहा है। ‘सनम तेरी कसम’ के लीड एक्टर्स सोशल मीडिया पर बुरी तरह से आपस में लड़ते हुए नजर आए। हर्षवर्धन राणे ने ऐलान किया है कि वो मावरा होकेन के साथ काम नहीं करेंगे। मावरा होकेन के भारत को लेकर दिए गए बयान के बाद हर्षवर्धन राणे ही नहीं, बल्कि फिल्म के डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर भी भड़के हुए हैं। इसी बीच अब ‘सनम तेरी कसम 2’ के प्रोड्यूसर का शॉकिंग बयान सामने आया है।

दीपक मुकुट ने किए बड़े खुलासे

फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने ‘न्यूज 24’ से की एक्सक्लूसिव बातचीत में फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। साथ ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की कास्टिंग पर भी शॉकिंग खुलासा किया है। इसके अलावा उन्होंने हर्षवर्धन राणे के बयान पर भी बात की है। अब ‘सनम तेरी कसम 2’ के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने फिल्म में मावरा की एंट्री को लेकर क्या कहा? चलिए जानते हैं।

---विज्ञापन---

मावरा की फिल्म में एंट्री पर प्रोड्यूसर का बयान

दीपक मुकुट ने ‘न्यूज 24’ से इस मामले पर बातचीत करते हुए कहा, ‘क्या मैं पागल हूं, जो मावरा होकेन को सीक्वल के लिए साइन करूंगा, जबकि सनम तेरी कसम के एन्ड में उसका किरदार मर चुका है? क्या मैं उसे भूत बनाकर वापस लाऊंगा? और मैं ऐसा क्यों करूंगा? अगर उसका किरदार पहले पार्ट में जिंदा भी रहता, फिर भी उसे सीक्वल में वापस लाने का सवाल ही नहीं उठता। हमारे अपने देश में बेहतरीन एक्ट्रेसेस की कोई कमी नहीं है।’

यह भी पढ़ें: Virat Kohli के लिए Anushka Sharma ने फिर लिखा पोस्ट, Test Cricket से संन्यास पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?

हर्षवर्धन राणे के बयान पर क्या बोले दीपक मुकुट?

आपको बता दें, ‘सनम तेरी कसम’ के एक्टर हर्षवर्धन राणे ने मावरा होकेन के पोस्ट के बाद काफी कुछ कहा था। एक्टर ने साफ-साफ लिखा था कि अगर सीक्वल में पुरानी कास्ट रिपीट हुई, तो वो फिल्म से खुद को अलग कर लेंगे। अब हर्षवर्धन के इस बयान पर भी दीपक मुकुट का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वो भावनाओं में बह गए थे। वो बाकी लोगों से बेहतर जानते हैं कि सीक्वल में मावरा की वापसी का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। उसका किरदार मर चुका है, खत्म हो चुका है। मुझे नहीं पता कि वो इस तरह क्यों बात कर रहे हैं।’ दीपक मुकुट ने रिवील किया कि ‘सनम तेरी कसम 2’ पर काम चल रहा है और उनके पास कुछ आइडियाज हैं। प्रोड्यूसर ने बताया कि वो जल्द ही फॉर्मल अनाउंसमेंट करेंगे और ये एक सरप्राइज होगा।

First published on: May 14, 2025 05:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें