---विज्ञापन---

Priyanka Chopra: करियर में आने वाली परेशानियों पर बोलीं प्रियंका चोपड़ा, कहा- ‘बॉलीवुड में राजनीति के चलते चुना हॉलीवुड’

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर में आने वाली परेशानियों के बारे में बात की है। इस पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने अपने विचार साझा किए हैं कि कैसे हिंदी सिनेमा उद्योग एक अधिक न्यायसंगत स्थान बन सकता है। एक्ट्रेस ने इस चीज पर हामी भरी है कि जब चीजें काम नहीं करती […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Apr 27, 2023 12:15
Share :
Priyanka Chopra
Priyanka Chopra

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर में आने वाली परेशानियों के बारे में बात की है। इस पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने अपने विचार साझा किए हैं कि कैसे हिंदी सिनेमा उद्योग एक अधिक न्यायसंगत स्थान बन सकता है।

एक्ट्रेस ने इस चीज पर हामी भरी है कि जब चीजें काम नहीं करती हैं, तो वह घबरा जाती थी और खुद को कमजोर महसूस करती थीं। इसके आगे अपनी यात्रा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा है कि उनके अविश्वसनीय दोस्त थे और उन्होंने कुछ बेहतरीन फिल्म निर्माताओं के साथ काम किया है।

---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रुथ की 10वीं की मार्कशीट वायरल, जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं साउथ की ये अभिनेत्रियां

बॉलीवुड में राजनीति और भेदभाव के चलते हॉलीवुड में जाने का फैसला लिया

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्होंने शोर को कम करने की कोशिश की और अगला कदम उठाने पर ध्यान केंद्रित किया। भले ही उन्हें नहीं पता था कि वह कहां जा रही हैं। प्रियंका ने 20 साल की उम्र में एक अंधेरे दौर से गुजरने के बारे में भी बात की है। उन्होंने कहा कि वह नुकसान और दुख से जूझ रही थीं। इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें एक कदम पीछे हटना होगा और समय निकालना होगा। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में राजनीति और भेदभाव को लेकर खुलासा किया था।

कैसे हर कोई दूसरों के लिए अवसर और स्थान बनाता है- प्रियंका

एक्ट्रेस ने बताया था कि इन्हीं कारणों के चलते उन्होंने हॉलीवुड में जाने का फैसला लिया था। हॉलीवुड में जाने को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि यह एक या दो लोगों को दोष नहीं था, बल्कि बड़े पैमाने पर समाज था, जिसने इस व्यवहार को कायम रखा था। उन्होंने कहा कि इस बारे में सोचना शुरू करना जरूरी था कि कैसे हर कोई दूसरों के लिए अवसर और स्थान बनाता है।

---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः Mamukkoya Passes Away: नहीं रहे मलयालम एक्टर मामूकोया, 76 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

प्रियंका चोपड़ा वर्कफ्रंट

वहीं, प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फरहान अख्तर की जी ले जरा में नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी दमदार रोल में नजर आएंगी।

ये भी पढ़ेंः मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Apr 27, 2023 11:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें