Priyanka Chopra’ Daughter: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर फैंस के साथ अक्सर ही अपनी बेटी की पिक्चर्स साझा करती हैं। हाल ही में प्रियंका ने बेटी मालती की तस्वीर (Priyanka Chopra Daughter Photo) शेयर की है जो सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
अभी पढ़ें – Goodbye Trailer Out: ‘गुडबाय’ का ट्रेलर आउट, फैमिली मैन के रोल में दिखे अमिताभ बच्चन
बेटी पर लुटाया प्यार
दरअसल हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर बेटी मालती की अनदेखी तस्वीर साझा की है। पिक्चर में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस बेटी संग खेलती नजर आ रही हैं। प्रियंका ने इस खूबसूरत तस्वीर के साथ हार्ट इमोजी बनाई है उसके साथ ही लिखा है ‘My Whole’।एक्ट्रेस अक्सर अपनी लाडली संग तस्वीरें साझा कर फैंस को सरप्राइज करती हैं।
अब तक नहीं दिखाया चेहरा
आपको बता दें कि जनवरी में जन्मी प्रियंका चोपड़ा की बेटी की यूं तो कई झलक सामने आ चुकी हैं। लेकिन प्रियंका ने अब तक अपनी लाडली का चेहरा नहीं दिखाया है। फैंस को बेसब्री से इंतजार है कि स्टार कपल (Nick Priyanka Daughter) जल्दी ही अपनी बेटी का चेहरा सबके सामने दिखाए।
सरोगेसी के जरिए हुआ बेटी का जन्म
आपको बता दें कि प्रियंका और निक ने साल 2018 में शादी रचाई। इसी साल यह कपल सरोगेसी के जरिए एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं। हालांकि जन्म के बाद एक्ट्रेस की बेटी करीब 100 दिन बाद हॉस्पिटल से घर आई। प्रियंका ने मदर्स डे के मौके पर पहली बार बेटी की पहली झलक दिखाई थी।
अभी पढ़ें – Jamie Lever ने की करीना कपूर की मिमिक्री, मजेदार वीडियो देख फैंस हुए लोट-पोट
इन प्रोजेक्ट्स में आएंगी नजर
प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही बॉलीवुड प्रोजेक्ट ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में प्रियंका के साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt), और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी दिखाई देंगी। एक लंबे अर्से के बाद एक्ट्रेस किसी बॉलीवुड प्रोजेक्ट में दिखाई देंगी। फैंस को बेसब्री से एक्ट्रेस के इस फिल्म का इंतजार है।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें