Priyanka Chopra-Nick Jonas: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के लिए भारत में हैं। अब पीसी के भाई यानी निक जोनस के साले साहब की शादी है, तो भला निक कहां इस वेडिंग को मिस करते। जी हां, निक जोनस भी सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के लिए इंडिया आ चुके हैं। आज शाम ही निक को पैप्स ने एयरपोर्ट पर कैप्चर किया। इस बीच अब निक और प्रियंका का लेटेस्ट वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी का संगीत फंक्शन
दरअसल, निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा, सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के संगीत फंक्शन के लिए तैयार हैं और इस दौरान कपल डार्क ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आया। पीसी ने डार्क ब्लू कलर का लहंगा कैरी किया और इसके साथ एक्ट्रेस ने सिल्वर कलर की ज्वैलरी के साथ लाइट मेकअप से अपने लुक को पूरा किया था। इस दौरान पीसी ने अपने बालों को खुला रखा था, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
निक और प्रियंका ने लूटी लाइमलाइट
वहीं, अगर निक की बात करें तो उन्होंने भी डार्क ब्लू कलर का शूट पहना था, जिसमें वो बेहद हैंडसम लग रहे थे। निक और प्रियंका दोनों ने पैप्स के कैमरे के सामने जमकर पोज दिए। सोशल मीडिया पर जैसे ही कपल का ये वीडियो सामने आया, तो फैंस ने इस पर कमेंट्स की बारिश कर दी और लोग इसे खूब लाइक कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान पूरी जोनस फैमिली भी साथ नजर आई।
View this post on Instagram
जोनस फैमिली ने साथ दिए पोज
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्रियंका, निक के साथ-साथ अपने सास-ससुर के साथ भी नजर आ रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि निक के पेरेंट्स भी खूब लाइमलाइट चुरा रहे हैं और लोगों ने उनपर भी खूब प्यार लुटाया है। इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर एक और भी वीडियो सामने आया है।
View this post on Instagram
मधु चोपड़ा पर लोगों ने लुटाया प्यार
इस वीडियो में कोई और नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा के भाई यानी सिद्धार्थ चोपड़ा और होने वाली भाभी नीलम उपाध्याय नजर आ रहे हैं। इस दौरान निक और पीसी भी दूल्हा और दुल्हन के साथ पोज देते नजर आए। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को भी लोगों ने खूब प्यार दिया है। इसके अलावा पीसी की मां यानी मधु चोपड़ा का भी एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है। सामने आए वीडियो में मधु चोपड़ा भी नीले रंग के शूट में नजर आ रही हैं और पैप्स के कैमरे के सामने पोज दे रही हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- 6 सुपरस्टार, 115 करोड़ का बजट…. 2 घंटे 29 मिनट की इस फिल्म को देख पीट लेंगे माथा, बनीं थी बड़ी डिजास्टार