Siddharth Chopra, Neelam Upadhyaya Wedding: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी हो चुकी है। सोशल मीडिया पर कपल की शादी के तमाम वीडियोज सामने आए हैं, जो वायरल हो रहे हैं। इस शादी में क्या-क्या खास था और क्यों शादी के वीडियो वायरल हो रहे हैं? आइए जानते हैं…
सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की वरमाला
सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की वरमाला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जाहिर-सी बात है कि कपल का इतना स्पेशल मूवमेंट है और दोनों ने बेहद शानदार ढंग से अपनी शादी की रस्मों को निभाया है, तो उन्हें यूजर्स का प्यार तो मिलना ही है। सिद्धार्थ और नीलम की वरमाला के वीडियो पर लोगों ने खूब प्यार बरसाया है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
नीता अंबानी और निक जोनस
सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और नीलम की शादी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नीता अंबानी और निक जोनस एक-दूसरे के आस-पास खड़े नजर आ रहे हैं और शादी को एंजॉय कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि दोनों ताली भी बजा रहे हैं। अब बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और नेशनल जीजू एक साथ नजर आएंगे और उन्हें लोगों का प्यार ना मिले, ऐसा कैसे हो सकता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को भी लोग खूब प्यार दे रहे हैं।
View this post on Instagram
प्रियंका और नीलम की बॉन्डिंग
पहले दिन से ही देखा जा रहा है कि पीसी अपनी भाभी पर खूब प्यार लुटा रही हैं। सोशल मीडिया पर नीलम की एंट्री का भी एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रियंका अपनी भाभी का दुपट्टा संभालने में मदद कर रही है। इतना ही नहीं बल्कि जब नीलम स्टेज पर चढ़ रही हैं, तब भी प्रियंका भाभी का लहंगा संभाल रही हैं। सोशल मीडिया पर ननद-भाभी की इस वीडियो को भी खूब प्यार मिल रहा है।
View this post on Instagram
बारात का वीडियो
इंटरनेट पर सिद्धार्थ चोपड़ा की बारात का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रियंका के अलावा बाकी सभी मेहमान भी सिद्धार्थ की बारात में जमकर डांस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो भी चर्चा में बना हुआ है और लोग इस पर भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
View this post on Instagram
परिणीति की एंट्री
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रही हैं और कहा जा रहा था कि वो सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में शामिल नहीं होंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और परी अपने कजिन की शादी में पति राघव संग पहुंची। परी ने आते ही पूरी लाइमलाइट चुरा ली और सोशल मीडिया पर उन्हें भी खूब प्यार मिल रहा है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- FIFA के प्रेजिडेंट Gianni Infantino ने इस एक्ट्रेस को किया बर्थडे विश, इंटरनेट पर वायरल हुआ पोस्ट