---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

3 घंटे 2 मिनट की फिल्म में दिखाया भिखारी से करोड़पति बनने का गेम, Prime Video पर हो रही ट्रेंड

Prime Video Trending Thriller Movie: प्राइम वीडियो की क्राइम थ्रिलर मूवी ट्रेंड हो रही है। इस मूवी में देखने को मिलेगा कि कैसे एक भिखारी करोड़पति बन जाता है। सिनेमाघरों में छाने के बाद फाइनली ये मूवी ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। चलिए मूवी के बारे में कुछ अहम बातें जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Aug 16, 2025 12:19
Photo Credit- Instagram

Prime Video Trending Thriller Movie: भारतीय सिनेमा में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जिनमें क्राइम के साथ-साथ थ्रिलर भी देखने को मिल चुका है। ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर भी एक मूवी ट्रेंड कर रही है जिसमें आपको भिखारी से करोड़पति बनने का गेम देखने को मिलेगा। इस मूवी में हर मोड़ पर ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। साथ ही मूवी में सभी बड़े-बड़े स्टार्स को लिया गया है। 3 घंटे 2 मिनट की ये मूवी सिनेमाघरों में छाने के बाद भी ओटीटी पर छाई हुई है। हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं ये धनुष की लेटेस्ट मूवी कुबेर है। चलिए आपको मूवी से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।  

यह भी पढ़ें: Kubera X Review: ‘Kubera’ ने जीता दर्शकों का दिल, धनुष की एक्टिंग पर बरसे फैंस के कमेंट्स

---विज्ञापन---

‘देवा’ के इर्द-गिर्द घूमती कहानी

धनुष की इस मूवी में दिखाया गया है कि कैसे एक सड़क पर पड़ा भिखारी 10 हजार करोड़ का मालिक बन जाता है। मूवी में धनुष के साथ-साथ नागार्जुन अक्किनेनी और रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में नजर आए हैं। मूवी के हर मोड़ पर सस्पेंस के साथ-साथ भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा। इस मूवी की कहानी ‘देवा’ नाम के एक भिखारी के इर्द-गिर्द ही घूमती है।

करोड़ों का स्कैम

मूवी में एक ऑयल स्कैम के बारे में दिखाया गया है। जो फेमस बिजनेसमैन अपनी तरक्की के लिए करता है। इस स्कैम में बड़े-बड़े नेताओं से लेकर पुलिस वाले भी शामिल होते हैं। ब्लैक मनी को व्हाइट करने के लिए बिजनेसमैन एक एक्स सीबीआई अफसर को हायर करता है। इसके बाद सीबीआई अफसर अपना दिमाग लगाकर चार भिखारियों बिना प्लान बताए टीम में शामिल करता है और उनके नाम 10 हजार करोड़ के रुपये विदेशी बैंक में जमा करा देता है। जिसके बाद एक-एक करके बिजनेसमैन पैसे अपने भारतीय अकाउंट में व्हाइट करके डालता है।

---विज्ञापन---

भिखारी बनता है करोड़पति

वहीं पैसा ट्रांसफर करते ही वो एक-एक कर भिखारियों को मौत के घाट उतार देते हैं, जिससे कोई सबूत ना बचे। अब इनमें से एक ‘देवा’ नाम के भिखारी को प्लान समझ आ जाता है और वो भाग जाता है। बस फिर पूरी मूवी में भिखारी को पकड़ने के सीन्स देखने को मिलते है। इस बीच रश्मिका मंदाना भी उस भिखारी को मिलती हैं और मदद करती हैं। क्लाइमैक्स मूवी की जान है जिसे देखने के लिए आप लोगों को प्राइम वीडियो पर कुबेर मूवी को देखना पड़ेगा।

मूवी में कौन-कौन?

मूवी में धनुष के साथ-साथ नागार्जुन अक्किनेनी ने भी कमाल की एक्टिंग की है। इसकी कास्ट की बात करें तो इसमें रश्मिका मंदाना, धनुष और नागार्जुन अक्किनेनी के साथ-साथ जिम सर्भ और दिलीप ताहिल भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।

यह भी पढ़ें: Kuberaa Trailer X Review: पैसा और पावर के पीछे पड़े नागार्जुन और धनुष, ट्रेलर देख क्या बोली ऑडियंस?

First published on: Aug 16, 2025 12:19 PM

संबंधित खबरें