---विज्ञापन---

Paatal Lok Season 2 के ये 5 सीन निकाल देंगे आंसू, Prime Video पर देखें

Paatal Lok Season 2: पाताल लोक सीजन 2 सीजन 1 के 5 साल बाद प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ है जिसमें बहुत से ऐसे सीन हैं जिन्हें देख आप भी रो पड़ेंगे। आइए जान लेते हैं उनके बारे में...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 22, 2025 13:51
Share :
Paatal Lok Season 2
Paatal Lok Season 2

Paatal Lok Season 2: अमेजन प्राइम वीडियो पर इन दिनों पाताल लोक सीजन 2 (Paatal Lok Season 2) छाया हुआ है। पहला सीजन साल 2020 में आया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। इसके बाद 5 साल के लंबे इंतजार के बाद पाताल लोक सीजन 2 आ गया है, जिसने ओटीटी पर गदर मचा दिया है। सीजन 2 में ऐसे बहुत से सीन हैं जो आपको अंदर तक झकझोर देंगे, आज हम आपको ऐसे ही 5 सीन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देख आंसू निकल पड़ेंगे। अगर आपने वेब सीरीज देख ली है तो समझ ही गए होंगे की हम किनकी बात कर रहे हैं, लेकिन नहीं देखी है तो अब देखने की जिज्ञासा और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। आइए जल्दी से जान लेते हैं उन सीन के बारे में…

1. इमरान अंसारी

पाताल लोक सीजन 1 और 2 दोनों में इश्वाक सिंह ने पुलिस अधिकारी इमरान अंसारी का रोल प्ले किया है। हाथीराम चौधरी के जूनियर के रूप में काम करने वाले अंसारी ने नए सीजन में भी अपनी एक्टिंग से दिल जीता, लेकिन वहां पर आंसू आ गए जब नागालैंड में स्पाइनर की गोली का वो शिकार हो गए। हाथीराम का तो अपने दोस्त और भाई जैसे साथी की मौत के बारे में सुन बुरा हाल हो जाता है और उसके अंतिम संस्कार वाला सीन तो रुला ही देता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Yuzvendra की ताजा पोस्ट पर एक ऐसा कमेंट, Dhanashree संग डिवोर्स रुमर्स को हवा

2.  हाथीराम चौधरी का अंसारी के लिए प्यार

एक तरफ बतौर सीनियर हाथीराम चौधरी अंसारी के साथ काफी सख्त हुआ करता था। लेकिन जब अंसारी एसीपी बना तो हाथीराम ने उनके साथ दोस्ती निभाई और उनकी मौत पर इतना दुखी हो गए की शराब के नशे में डूबने लगे। जब सुपुर्द-ए-खाक करने की बारी आई तो काजी ने परिवार के बारे में पूछा उस समय हाथीराम के डायलॉग ने सभी को रुला दिया।

---विज्ञापन---

3. गुड्डू की मां की मौत

पाताल लोक में एक बच्चा भी है जिसका नाम है गुड्डू, जो चुप रहकर भी बहुत कुछ कह गया। सीरीज में दिखाया जाता है कि उस बच्चे का पिता लापता हो जाता है तो मां उसे ढूंढने के लिए आती है। लेकिन एक एक्सीडेंट में छोटे से मासूम की आंखों के आगे मां की भी मौत हो जाती है। उस समय बेसहारा बच्चे के पास कोई नहीं था तो हाथीराम ने इंसानियत दिखाई और उसे अपने घर ले गया।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 में मोनालिसा वायरल क्यों? ज्योतिषी बोले-इस ग्रह का चक्कर

4. मेघना बरुआ की मौत

अगला कैरेक्टर है मेघना बरुआ का जो अपने फर्ज की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो जाती है वो भी उस दिन जब क्रिसमस वाले दिन घर पर उसका छोटा सा बच्चा उसका इंतजार कर रहा होता है। मां अपने बच्चे के लिए अपने हाथों से एक स्वेटर बनाती है जिसे वो क्रिसमस गिफ्ट के रूप में उसे देना चाहती है, लेकिन उससे पहले ही उसे मौत के घाट उतार दिया जाता है। इस सीन ने अंदर तक झकझोर कर रख दिया।

5. पिता का बेटी के साथ दुष्कर्म करना

अब सबसे अजीब और इमोशनल करने वाला पल तो वो था जब एक पिता यानी थॉम ही अपनी बेटी यानी रोज के साथ शारीरिक संबंध बनाता है वो भी सब जानते हुए। इसका नतीजा ये निकलता है कि रोज अपने पिता के बच्चे की मां बन जाती है और अंत में जब रोज मरती है तो वही बच्ची उसके पास जाने से भी डरती है। ऐसे और भी की सीन हैं, जो पाताल लोक को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाते हैं।

यह भी पढ़ें:  महाकुंभ 2025: वायरल गर्ल मोनालिसा की शर्मनाक हरकत, चुभने लगी खूबसूरती

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 22, 2025 01:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें