Prime Video Deal with Maddock Films for 8 upcoming films: प्राइम वीडियो ने आज बड़ा ऐलान किया कि मैडॉक फिल्म्स की 8 अपकमिंग फिल्मों के वर्ल्डवाइड-एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग राइट्स अब उनके पास होंगे। प्राइम वीडियो ने मैडॉक फिल्म्स के साथ मल्टी-ईयर लाइसेंसिंग कोलैबोरेशन किया है। जानें कौन-कौन सी फिल्में लिस्ट में शामिल?
Prime Video Deal with Maddock Films for 8 upcoming films: मैडॉक फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म आयुष्मान और रश्मिका अभिनीत Thama हो या सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की बहु चर्चित फिल्म परमसुंदरी, यह फिल्में थियेटर के बाद दुनियाभर में प्राइम वीडियो पर रिलीज होंगी। इस पार्टनरशिप के साथ प्राइम वीडियो ने साफ कर दिया है कि अब भारतीय फिल्मों का असली मज़ा सिर्फ थिएटर में नहीं, बल्कि घर बैठे दुनियाभर के दर्शक उठा पाएंगे। इन फिल्मों को प्राइम मेंबर्स 240+ देशों और टेरिटरीज़ में थिएटर रिलीज़ के कुछ ही समय बाद प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे|
2025 से 2027 के बीच रिलीज फिल्मों की डील
नई पोस्ट-थिएट्रिकल लाइसेंसिंग डील के बाद 2025 से 2027 के बीच थिएटर में रिलीज़ होने वाली मैडॉक फिल्म्स की मशहूर और पसंदीदा हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्में प्राइम वीडियो पर रिलीज होंगी। इसमें थामा शामिल है, साथ ही इस फ्रेंचाइज़ की दो और फिल्में भी जल्द अनाउंस की जाएंगी। स्त्री 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म, जो मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स से आई थी, ने दिखा दिया था कि प्राइम वीडियो पर रिलीज़ के बाद एक फिल्म कितनी बड़ा हिट बन सकती है। सिर्फ यही नहीं, प्राइम वीडियो ने इस फिल्म को थिएट्रिकल रिलीज़ से कहीं आगे ले जाकर इसके लिए एक अलग फैनबेस भी खड़ा कर दिया।
फिल्म परम सुंदरी की सबसे ज्यादा चर्चा
इस लिस्ट में सबसे ज़्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म परम सुंदरी भी शामिल है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर नज़र आएंगे। यह फिल्म 29 अगस्त 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी। इसके अलावा, सुपरहिट फ्रेंचाइज़ की अगली कड़ी शिद्दत 2 और बदलापुर 2 भी इसी डील में शामिल हैं। इसी बड़े लाइसेंसिंग कोलैबोरेशन का हिस्सा श्रीराम राघवन की डायरेक्ट की हुई इक्कीस भी है, जिसमें अगस्त्या नंदा लीड रोल निभाएंगे। इस लिस्ट में कई और फिल्में भी आने वाली हैं, जिनका ऐलान जल्द ही होगा।
दोनों ने पहले भी मिलकर दीं कई सुपरहिट फिल्में
यह डील प्राइम वीडियो और मैडॉक फिल्म्स के लंबे रिश्ते को और मज़बूत करती है। दोनों पहले भी मिलकर कई सुपरहिट फिल्में दर्शकों तक पहुंचा चुके हैं, जैसे स्त्री 2, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, स्त्री और कई और ग्लोबल ब्लॉकबस्टर्स। इसके अलावा, सुपरहिट को-प्रोडक्शन भूल चुक माफ पहले थिएटर्स में रिलीज़ हुआ था और फिर प्राइम वीडियो पर आया, जहां इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इसी कड़ी में प्राइम वीडियो पर मैडॉक फिल्म्स की ओरिजिनल सीरीज़ जी करदा भी काफी पसंद की गई थी।
क्या कहते हैं दिनेश विजन और प्राइम वीडियो के डायरेक्टर
मैडॉक फिल्म्स के सीईओ और फाउंडर दिनेश विजन कहते हैं कि डील फाइनल होने से हमें खुशी है कि अब ये फिल्में थिएटर से आगे बढ़कर प्राइम वीडियो पर अपना सफर जारी रखेंगी और दुनियाभर में और भी बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचेंगी।” वहीं, प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर मनीष मेंघानी ने कहा, हमारा मकसद है कि दुनियाभर के दर्शकों तक दमदार कहानियां पहुंचाई जाएं। प्राइम वीडियो की कोशिश है कि फिल्में उन जगहों तक पहुंचें, जहां तक बाकी माध्यमों से पहुंचना मुमकिन नहीं है।”