Prashanth Neel On clashing Salaar-Dunki: दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी भिड़ंत होने वाली है। एक तरफ रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ टिकट खिड़की पर टकराएंगी, तो दूसरी तरफ शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ में भी टकराव होगा।
ये दोनों ही बड़े टकराव है। वहीं, अब केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील ने ‘डंकी’ और ‘सालार’ की भिड़ंत पर अपना रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं कि प्रशांत नील ने क्या कहा है?
यह भी पढ़ें- Urfi Javed ने इस बार ऐसा क्या पहन लिया, जो यूजर्स बोले- पहली बार इंसान की बच्ची लग रही हो
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
Salaar और Dunki के टकराव को लेकर बोले Prashanth Neel
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में प्रशांत नील ने ‘डंकी’ और ‘सालार’ के टकराव पर बात करते हुए कहा कि ये एक ‘अप्रिय स्थिति’ है।यह टकराव ऐसी चीज नहीं है जिसे कोई नहीं चाहता। प्रशांत ने कहा कि हमारा टकराव भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सितारे के साथ होने जा रहा है। किसी के लिए भी अपनी तारीख को दूसरी तारीख पर ले जाना अप्रिय स्थिति है। उन्होंने आगे कहा कि हमने एक साल पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी। हम भी ऐसा नहीं चाहते हैं।
सबसे बड़ा डर….- प्रशांत नील
इसके आगे उन्होंने अपने सबसे बड़े डर पर बात करते हुए कहा कि राजकुमार हिरानी सर मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं। इसलिए मैं समझता हूं कि यह एक बहुत बड़ी फिल्म है जो आ रही है, लेकिन सबसे बड़ी फिल्म बनाते समय हमें हमेशा यही डर रहता है कि दर्शकों को यह पसंद आएगी या नहीं। बता दें कि प्रशांत नील द्वारा निर्देशित सालार में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू भी हैं और यह 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
दिसंबर में होंगे बड़े टकराव
वहीं, राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ भी इसी दिन रिलीज हो रही है, जिसमें शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल जैसे कलाकार हैं। बता दें कि यह फिल्म एक साल में शाहरुख की तीसरी फिल्म है और हिरानी के साथ उनकी पहली फिल्म है।
वहीं, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।