---विज्ञापन---

Salaar की सक्सेस के बाद Prabhas ने लिया एक्टिंग से ब्रेक, जानें क्या है वजह

Prabhas on a Short Break: प्रभास की फिल्म 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही। फिल्म की सफलता से एक्टर काफी खुश हैं। इस बीच खबर है कि प्रभास ने एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला लिया है। सालार की सफलता के बाद एक्टर के इस फैसले ने फैंस को हैरान कर दिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 31, 2024 10:20
Share :
सालार की सफलता के बाद प्रभास ने इंडस्ट्री से लिया ब्रेक। फोटो साभार - इंस्टाग्राम

साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘सालार पार्ट 1’ (Salaar Part 1) साल 2023 की बलॉकबस्टर रही। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए। अब फैंस को प्रभास की अगली सुपरहिट फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच एक्टर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आई है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास एक्टिंग से ब्रेक लेने जा रहे हैं। इस खबर ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है।

शॉर्ट ब्रेक पर प्रभास

जाहिर है कि ‘बाहुबली 2’ की सुपर सक्सेस के छह साल बाद प्रभास ने फिल्मी पर्दे पर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सालार पार्ट 1’ दी। अब फैंस की नजर उनके अगली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) पर है, लेकिन इससे पहले प्रभास ने इंडस्ट्री से दूर रहने का फैसला ले लिया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो प्रभास कुछ समय के लिए फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक पर हैं। उन्होंने शॉर्ट ब्रेक लिया है।

---विज्ञापन---

इस कारण लिया फैसला

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि प्रभास ने अपने माइंड को फ्रेश रखने और हेल्थ के चलते यह कदम उठाया है। सोर्स का कहना है कि सुपरस्टार ‘सालार’ की सक्सेस से काफी खुश हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि 6 साल तक लगातार मिल रही असफलता के बाद उनकी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। अपने करियर पर थोड़ा फोकस रखने और जिंदगी में थोड़ी एनर्जी भरने के लिए उन्होंने एक्टिंग से थोड़ा ब्रेक लिया है, जिससे वह एक नए तरीके से अपने एक्टिंग करियर को आगे बढ़ा सकें।

शाहरुख-आमिर भी ले चुके ब्रेक

आपको बता दें कि प्रभास से पहले बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और आमिर खान भी एक्टिंग से ब्रेक पर रह चुके हैं। शाहरुख ने चार साल के लंबे गैप के बाद साल 2023 में ‘पठान’ से फिल्मी पर्दे पर वापसी की थी। प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, कमल हासन, अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी अहम भूमिका में होंगे। इसके अलावा उनकी अगली फिल्म ‘स्पिरिट’ और ‘द राजा साहब’ भी पाइपलाइन में है।

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 17 में सास के तानों से चिढ़ीं अंकिता लोखंडे, सलमान खान के सामने ही दिया मुंहतोड़ जवाब

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 31, 2024 07:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें