पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद देश भर में आक्रोश का माहौल है। इस हमले का असर न सिर्फ राजनीति बल्कि बॉलीवुड पर भी देखने को मिल रहा है। जहां फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर बहस छिड़ी हुई है, वहीं अब प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘फौजी’ भी विवादों में घिर गई है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस इमानवी को लेकर अफवाहें उड़ रही थीं कि उनका परिवार पाकिस्तानी सेना से जुड़ा हुआ है। अब इस मुद्दे पर खुद इमानवी ने चुप्पी तोड़ते हुए इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया है।
इमानवी ने खुद ही तोड़ी चुप्पी
इमानवी ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके लिए उनका दिल दुखी है। उन्होंने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसे समय में नफरत और झूठ फैलाना समाज के लिए नुकसानदायक है। साथ ही उन्होंने ये साफ किया कि उनके परिवार का पाकिस्तान की सेना से कोई लेना-देना नहीं है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
फर्जी खबरों पर फूटा इमानवी का गुस्सा
अपने इंस्टाग्राम नोट में इमानवी ने लिखा कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे झूठे दावों का मकसद सिर्फ और सिर्फ नफरत फैलाना है। उन्होंने कहा, ‘मेरे परिवार का कोई भी सदस्य कभी भी पाकिस्तानी मिलिट्री से नहीं जुड़ा रहा है। ये सभी बातें मनगढ़ंत हैं, जिनका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है।’ उन्होंने ये भी बताया कि वो एक भारतीय-अमेरिकी नागरिक हैं और हिंदी, गुजराती, तेलुगु और इंग्लिश भाषाएं बोलती हैं।
कैसे शुरू हुआ एक्टिंग का सफर?
इमानवी ने अपनी पोस्ट में ये भी बताया कि उनके माता-पिता अमेरिका में बसने के लिए कानूनी रूप से माइग्रेट हुए थे और बाद में उन्होंने वहां की नागरिकता हासिल की। वहीं उन्होंने अपनी पढ़ाई अमेरिका की एक बड़ी यूनिवर्सिटी से पूरी की और भारतीय सिनेमा के प्रति अपने प्रेम को वजह मानते हुए एक्टिंग को करियर के रूप में चुना। उन्होंने कहा कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें जो प्लेटफॉर्म दिया है, उसके लिए वो हमेशा आभारी रहेंगी।
फिल्म ‘फौजी’ को लेकर बढ़ी उम्मीदें
प्रभास की फिल्म ‘फौजी’ को लेकर पहले से ही जबरदस्त चर्चा है। ये फिल्म 600 करोड़ के बजट में बन रही है और इसे भारत की सबसे महंगी फिल्मों में गिना जा रहा है। इस फिल्म की रिलीज 2026 में होने वाली है। लेकिन अफवाहों के बीच फिल्म की टीम पर भी दबाव बढ़ता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack पर Shah Rukh Khan ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘गुस्सा शब्दों में नहीं…’