Popular Horror Film: आजकल लोगों को एक्शन और हॉरर फिल्में पसंद आती हैं. ओटीटी पर इस तरह की फिल्में खूब रिलीज होती रहती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही हॉरर फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो किसी के भी होश उड़ा सकती है. इस फिल्म में इतने डरावने सीन हैं और इसका साउंड भी इतना खतरनाक है जो किसी को भी डर का एहसास करा सकता है. इसलिए कमजोर दिल वालों को ये फिल्म ना देखने की सलाह है. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में…
हॉलीवुड फिल्म ‘द कंज्यूरिंग’
दरअसल, हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्म ‘द कंज्यूरिंग’ है. हॉरर फिल्मों की बात हो और इस फिल्म का नाम ना आए, भला ऐसा कैसे हो सकता है? इस साल की शुरुआत में फिल्म का नौवां और लास्ट पार्ट ‘द कंज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ रिलीज हुआ था. फिल्म के इस पार्ट को देखने के बाद अच्छे-अच्छों के रोंगटे खड़े हो गए थे और आज भी इस फिल्म को ओटीटी पर खूब पसंद किया जाता है.
दुनिया भर का कलेक्शन
ये फिल्म अपने डरावनें सीन और खौफनाक आवाज को लेकर पॉपुलर है बल्कि इसका कलेक्शन भी कमाल का है. जी हां, अगर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर गौर करें तो ‘द कंज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ ने दुनिया भर में लगभग 4383 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई की थी. इतना ही नहीं बल्कि इंडिया में इस सीरीज ने कुल 80 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
कहां देख सकते हैं?
साल 2025 में इस सीरीज ने कमाल का परफॉर्म किया है और इसे लोगों ने खूब पसंद किया है. फिल्म का ये पार्ट बेहद सक्सेसफुल हुआ था. अब ऐसा लग रहा है कि हो सकता है कि इस सक्सेस के बाद मेकर्स फिल्म का एक और पार्ट भी लें आएं. हालांकि, अभी इसको लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं है. इस फिल्म में पैट्रिक विल्सन और वेरा फार्मिगा एक बार फिर से एड और लॉरेन वॉरेन के रूप में नजर आए. अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप ‘द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ को HBO Max पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- ‘120 बहादुर’ ने रिलीज से पहले ही बनाया इतिहास, ऐसा करने वाली पहली फिल्म बनी फरहान अख्तर की मूवी










