---विज्ञापन---

पीठ में ढाई इंच घुसा चाकू, 6 घंटे सर्जरी, 5 दिन में इतने फिट कैसे सैफ? शिवसेना नेता ने उठाए सवाल

Saif Ali Khan: सैफ अली खान के घर लौटकर आने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। उन्हें लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं। अब एक नेता ने भी क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर सैफ को लेकर बड़ी टिप्पणी कर दी है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 22, 2025 14:53
Share :
Saif Ali Khan Sanjay Nirupam
Saif Ali Khan Sanjay Nirupam File Photo

Saif Ali Khan: सैफ अली खान इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं। जब से एक्टर पर अटैक हुआ है फैंस उनकी पल-पल की अपडेट लेना चाहते हैं। दरअसल, जब सैफ के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई थी तो सभी चौंक गए थे। ऊपर से जिस तरह से उनके ऊपर हुए हमले की डिटेल्स सामने आईं हर कोई इस केस में दिलचस्पी दिखा रहा है। सेलेब्स हो या फैंस, हर कोई सैफ की सेहत और सुरक्षा को लेकर घबराया हुआ था। वहीं, अब एक्टर को डिस्चार्ज मिल गया है, तो उन्हें जो सिम्पथी मिल रही थी वो ट्रोलिंग में बदल गई है।

शिवसेना नेता ने सैफ अली खान पर उठाए सवाल

आपको बता दें, बीते दिन सैफ अली खान डिस्चार्ज होकर घर आए थे। इस दौरान उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिए। लोगों को लगा था कि सैफ को व्हीलचेयर पर लाया जाएगा। हालांकि, एक्टर अपने पैरों पर चलते हुए नजर आए और उन्हें देखकर सभी चौंक गए। दरअसल, सैफ की सर्जरी हुई है और उनकी बॉडी में 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा रह गए था, तो सभी को लगा था मामला काफी सीरियस होगा। सैफ को देखकर लगा ही नहीं कि उनकी इतनी बड़ी सर्जरी हुई है। ऐसे में अब शिवसेना नेता ने एक्टर पर सवाल उठा दिए हैं।

---विज्ञापन---

‘अस्पताल से निकलते ही इतना फिट?’ -शिवसेना नेता

शिवसेना नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने सैफ के डिस्चार्ज होने के बाद एक ट्वीट किया जो अब बेहद वायरल हो रहा है। संजय निरुपम ने लिखा, ‘डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था। संभवत: अंदर ही फंसा था। लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला। ये सब 16 जनवरी की बात है। आज 21 जनवरी है। अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ 5 दिन में? कमाल है! #SaifAliKhan।’ इसके साथ ही शिवसेना नेता ने वो वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सैफ अपनी बिल्डिंग में चलकर आते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna व्हीलचेयर पर आईं नजर, पैर में हुआ फ्रैक्चर?

सैफ का लोग उड़ा रहे मजाक

अब जिस तरह से शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ को लेकर ये ट्वीट किया है उसे देखकर लग रहा है जैसे वो एक्टर पर सवाल उठा रहे हों। उनकी बातें पढ़कर ऐसा लग रहा है, जैसे वो कहना चाहते हों कि ये सब जितना बड़ा बताया गया था, उतना बड़ा था ही नहीं। आपको बता दें, सिर्फ संजय निरुपम ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स भी सैफ को लेकर इसी तरह की बातें कर रहे हैं। इंटरनेट पर सैफ को लेकर मीम्स की बाढ़ आ चुकी है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 22, 2025 02:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें