---विज्ञापन---

Payal Rohatgi-Sangram Singh के रिश्ते में दरार? कैंसर से पीड़ित पिता के इलाज के लिए बेबस Bigg Boss एक्ट्रेस

Payal Rohatgi Sangram Singh: पायल रोहतगी ने अब पिता के इलाज के लिए पैसे मांगने के बाद एक खास वीडियो शेयर किया है। पायल पति संग्राम को ताना मार रही हैं, लेकिन क्यों पता करते हैं?

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 5, 2024 16:01
Share :
Payal Rohatgi Sangram Singh
Payal Rohatgi Sangram Singh

Payal Rohatgi Sangram Singh: ‘बिग बॉस’ और ‘लॉक अप’ फेम पायल रोहतगी बीते दिन से एक बार फिर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने जब से सोशल मीडिया पर पैसों की मदद मांगी है वो जमकर ट्रोल हो रही हैं। इंडस्ट्री में इतने साल से काम करने के बावजूद एक्ट्रेस को पिता के इलाज के लिए लोगों के सामने हाथ फैलाने पड़े। पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि उनके पिता कैंसर से पीड़ित हैं और उनके इलाज के लिए वो पैसों का बंदोबस्त नहीं कर पा रही हैं।

पायल के पिता के इलाज के लिए संग्राम ने लोगों से मांगी मदद

एक्ट्रेस ने अब क्राउड फंडिंग शुरू की है। उन्होंने सारी डिटेल्स शेयर करते हुए फैंस से रिक्वेस्ट की है कि वो उनके खाते में पैसे भेजें और इसके बदले में उन सभी को पूरी मेडिकल फाइल ईमेल पर भेज सकती हैं। आपको बता दें, इस क्राउड फंडिंग में पायल को उनके पति और मशहूर इंडियन रेसलर संग्राम सिंह से भी मदद मिली है। एक्ट्रेस की तरह संग्राम सिंह ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने ससुर के लिए पैसों की मदद मांगी। संग्राम के इस पोस्ट पर पहले पायल रोहतगी ने पति पर खूब प्यार लुटाया था।

---विज्ञापन---

पायल ने पति को ही किया ट्रोल

पायल ने पति के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा था, ‘थैंक्यू डिअर हसबैंड।’ वहीं, अब कुछ ऐसा हो गया है जिसके बाद पायल अपने पति पर सरेआम भड़कती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ही संग्राम को ताना मार दिया है। आपको बता दें, पायल को खूब ट्रोल किया जा रहा था, जिसके बाद उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘मेरे पति स्पोर्ट्स मिनिस्टर से मिलने जाते हैं और ट्रोल फैक्ट्री मुझे निशाना बनाना चाहती है। उम्मीद है कि पति अपने वेंचर कैपिटलिस्ट का पता लगा लेंगे।’

Payal Rohatgi Sangram Singh

पायल ने गुस्से में शेयर किया वीडियो

यह भी पढ़ें: Hina Khan का कैंसर ने क्या कर दिया हाल? एक हाथ में यूरिन और एक में दिखा…

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर पति को ताना मारती दिखीं पायल रोहतगी

इसके बाद अब पायल का एक और चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है। इंस्टाग्राम पर पति संग्राम सिंह को टैग करते हुए पायल ने उनसे कहा है कि वो अपने सो कॉल्ड कॉन्टेक्ट्स से डोनेट करने के लिए कहें। वीडियो में पायल कह रही हैं, ‘पापा का अकाउंट नंबर तुम्हें पता है ना? प्लीज डोनेट! अपने दोस्तों को बोलो डोनेट करें, सो कॉल्ड अमीर दोस्तों को, उनकी कंपनी में CSR है, चैरिटी का अकाउंट है ना? तो उनको बोलो पापा के अकाउंट में डोनेट करें, ठीक है? मेरे पिता को कम्फर्टेबल होने दो। थैंक्यू, क्योंकि उनके सिर के ऊपर कभी डेवलपमेंट फंड आ जाता है, कभी रिपेयर फंड आ जाता है, कभी मेडिकल बिल्स आ जाते हैं। तो अगर मेरे पापा को इतना स्ट्रेस हो रहा है, तो आप लोग जो इतने बड़े-बड़े लोग हो, बड़े-बड़े लोगों के साथ उठते-बैठते हो, तो मेरे पापा की मदद कर दो! क्या बड़ी बात है?’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 05, 2024 04:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें