Banned Films on OTT: बॉलीवुड में जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो उससे पहले उसको सेंसर बोर्ड से पारित की जाती है तब जानकर उस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जाता है। कई बार ऐसा भी होता है कि सेंसर बोर्ड की और से उन फिल्म के कई सीन पर कैंची भी चला देती है, लेकिन ऐसी कई फिल्में ही जिनकी रिलीज पर रोक तक लगा दी गई है, जिनके पीछे की वजह फिल्म की स्टोरी लाइन और कंटेंट ही माना जाता है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस फिल्मों को सिनेमाघर का 70 MM का पर्दा तो नहीं मिला, लेकिन वो फिल्में OTT प्लेटफॉर्म पर तबड़तोड़ देखी जा रही हैं और उनको दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रही है। इन फिल्मों को बैन करने की वजह भी इनका कंटेंट रहा है। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किस-किस फिल्म का नाम शामिल है?
अनफ्रीडम (Unfreedom)
इस लिस्ट में पहला नाम ‘अनफ्रीडम’ (Unfreedom) का आता है। इस फिल्म को बैन करने के पीछे एक नहीं कई वजह शामिल हैं। इस फिल्म की कहानी लेस्बियन कपल और उनके रिलेशनशिप पर आधारित है। ये फिल्म साल 2015 में आई थी, जिसके बाद इसको नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया।
फायर (Fire)
लेस्बियन कपल और उनके रिलेशनशिप बनी दूसरी फिल्म ‘फायर’ (Fire) है, जो साल 1996 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भी उस समय पर काफी सुर्खियां बटोरी थी, क्योंकि ये वो जमाना था जब इस तरह की चीजे नहीं हुआ करती थीं। उस समय इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने इसकी रिलीज पर रोक लगा दी थी। हालांकि, फिल्म को जब रिलीज किया था तब फिल्म ने कई अवॉर्ड्स भी जीते थे।
यह भी पढ़ें: Bollywood के नंबी नारायणन ने Chandrayaan-3 पर ट्वीट करते हुए लिखी ये बात…
वाटर (Water)
जॉन अब्राहम, लिजा रे, सीमा बिस्वास की फिल्म ‘वाटर’ (Water) को दीपा मेहता द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म की कहानी एक विधवा आश्रम पर आधारित है, जिसमें उनकी जिंदगी को काफी करीब से दिखाने की एक कोशिश की गई है। हालांकि, इस फिल्म को खूब विवोध का भी सामना करना पड़ता था। ये फिल्म यूट्यूब पर आसानी से मिल जाएगी।
गांडू (Gandu)
फिल्म के नाम ‘गांडू’ (Gandu) से ही फिल्म की कहानी की हल्की झलक देखने को मिलती है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म की भाषा, न्यूडिटी की वजह से भारत में इसकी रिलीज पर रोक लगा दी थी। हालांकि, इस फिल्म को कुछ फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया था। आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
लव (Loev)
इस फिल्म की कहानी गे कपल पर आधारित है। इस फिल्म को साल 2015 में ही बनाया गया था और सिनेमाघरों में रिलीज करने की कोशिश की गई थी, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसकी रिलीज पर रोक लगा दी थी। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
इंशाल्लाह फुटबॉल (Inshallah Football)
ये एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म हैं, जिसपर बैन लगा दिया गया था। दरअसल, ये एक कश्मीरी लड़के की जिंदगी पर आधारित है, जिसको इंटरनेशनल फुटबॉल ट्रेनिंग का मौका नहीं मिलता है, जिसके पीछे की वजह थी उसके पिताकी की भारतीय सेना में सेवा देना। इस फिल्म को यूट्यूब पर देखा जा सकता है।
परजानिया (Parzania)
‘परजानिया’ को भी विरोध का काफी सामना करना पड़ा था। दसअसल, इस फिल्म की कहानी एक लड़के पर आधारित है जो गुजरात दंगों में कही खो जाती है। इस फिलम पर सेंसर बोर्ड ने बैन लगा दिया था। इस फिल्म तो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
ब्लैक फ्राइडे (Black Friday)
इस लिस्ट में अनुराग कश्यप की फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ (Black Friday) का नाम भी शामिल है, जो साल 2003 में रिलीज होनी थी, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसकी रिलीज पर रोक लगा दी थी। ये फिल्म साल 1995 में हुए धमाकों और जांच पर आधारित है, जो OTT प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।