अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी एक्शन फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ का फैंस कब से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर अब एक शॉकिंग खबर आ रही है, जो फैंस का मूड खराब कर सकती है। राजू, शाम और बाबू भैया की तिकड़ी देखने का दर्शकों का सपना अब टूटता हुआ नजर आ रहा है। मेकर्स इस फिल्म के सीक्वल का अनाउंसमेंट कर चुके हैं। वहीं, पुरानी तिकड़ी के साथ फिल्म के सीक्वल को लाने का मेकर्स का प्लान फ्लॉप होता दिख रहा है।
परेश रावल हुए ‘हेरा फेरी 3’ से आउट?
दरअसल, अब जानकारी सामने आई है कि एक्टर परेश रावल ने खुद को फिल्म से बाहर करने का फैसला ले लिया है। अब एक्टर ने अचानक ये फैसला क्यों लिया? उसका कारण भी सामने आ गया है। इस खबर से फैंस के दिल जरूर टूटे होंगे। हर कोई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। वहीं, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल में से कोई 1 भी एक्टर फिल्म में नजर नहीं आया, तो सारा मजा किरकिरा हो जाएगा। एक्टर ने ये जानते हुए भी इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? ये भी जान लेते हैं।
परेश रावल ने क्यों छोड़ी ‘हेरा फेरी 3’?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल और ‘हेरा फेरी 3’ की मेकर्स के बीच कुछ क्रिएटिव मतभेद चल रहे थे। ऐसे में एक्टर ने खुद को फिल्म से अलग करना ही सही समझा। अब इन दावों में कितनी सच्चाई है? इसका खुलासा खुद परेश रावल ने कर दिया है। एक्टर ने खुद कही कन्फर्म कर दिया है कि अब वो ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: ‘वो कभी नहीं समझ पाएंगे’, Arjun Kapoor के क्रिप्टिक पोस्ट ने खींचा फैंस का ध्यान
मायूस हुए ‘हेरा फेरी 3’ के फैंस
बाबू भैया के एग्जिट के बाद क्या ‘हेरा फेरी 3’ बन पाएगी? अब इस पर सवाल खड़ा हो गया है। दर्शकों ने परेश रावल के किरदार को ढेर सारा प्यार दिया है और वो आज तक इस किरदार के दीवाने हैं। ऐसे में परेश रावल की गैर-मौजूदगी से फिल्म को भारी नुकसान हो सकता है। कोई भी एक्टर उनकी कमी को फिल्म में पूरा नहीं कर पाएगा। ऐसे में अब मेकर्स क्या करते हैं? वो देखना होगा।