Param Sundari Box Office Collection Day 5: जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘परम सुंदरी’ सिनेमाघरों में छाई हुई है। मूवी की कमाई में पांचवें दिन उछाल देखने को मिला। वहीं मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में 7 फिल्मों के नाम शामिल हैं। हालांकि वीकेंड पर अच्छी कमाई करने के बाद मूवी की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। अभी भी ये मूवी अपने बजट से काफी दूर है। चलिए जानते हैं ‘परम सुंदरी’ ने किन-किन फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है?
यह भी पढ़ें: Param Sundari की कमाई में 5वें दिन फिर आया उछाल, फिल्म ने की इतने करोड़ की कमाई
किन मूवीज से पीछे?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार पांचवें दिन ‘परम सुंदरी’ ने 4.25 करोड़ की धमाकेदार कमाई की। 50 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी का कलेक्शन 34.25 करोड़ हो गया है। इस हिसाब से मूवी ने 7 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस लिस्ट में शाहिद कपूर की ‘देवा’, अजय देवगन की ‘आजाद’, इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’, खुशी कपूर की ‘लवयापा’, आदित्य रॉय कपूर की ‘मेट्रो इन दिनों’, अर्जुन कपूर की ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ और जॉन अब्राहम ‘द डिप्लोमैट’ शामिल है।

किसने कितनी की कमाई?
‘देवा’ ने पांच दिनों में 24.3 करोड़, ‘आजाद’ ने 5.8, ‘ग्राउंड जीरो’ ने 6.7, ‘लवयापा’ ने 5.65, ‘मेट्रो इन दिनों’ ने 22.25, ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ ने 5.65 और ‘द डिप्लोमैट’ ने 16.25 करोड़ का बिजनेस किया। ‘परम सुंदरी’ के मुकाबले ये मूवीज काफी पीछे है। वहीं जाह्नवी कपूर की मूवी अभी तक अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है।
मूवी की कास्ट
मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इन दोनों के साथ मूवी में संजय कपूर और मनजोत सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं। सोशल मीडिया पर जाह्नवी और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं बॉलीवुड को एक नई जोड़ी भी मिल गई है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि ये मूवी वीकेंड पर और अच्छी कमाई कर सकती है।
यह भी पढ़ें: Param Sundari अपने बजट से कितनी दूर? क्या तोड़ पाई Saiyaara और Coolie का रिकॉर्ड?