कंगना रनौत से बोले पैपराजी- ‘आपसे बात करने में डर लगता है’, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कंगना को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है।
आए दिन वो कुछ न कुछ ऐसा कह देती हैं जिससे बवाल मच जाता है। अब कंगना का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पैपराजी के ये कहने पर कि उन्हें बात करने में डर लगता है तो कंगना रनौत ने काफी मजेदार जवाब दिया। आइए जानते हैं कि कंगना ने पैपराजी से क्या कहा।
कंगना रनौत ने दिया पैपराजी को करारा जवाब
आपको मालूम हो कि, सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंगना ने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी हुई है जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही हैं। जब एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो इस दौरान कंगना रनौत ने पैपराजी से कहा, 'मैं हरिद्वार जा रही हूं। अगर आपको लग रहा हो कि इतनी तैयार होकर कहां जा रही हूं। वैसे आपने पूछा तो नहीं पर मैंने सोचा बता देती हूं कि मैं इतना सज धज के कहां जा रही हूं। मैं गंगा आरती करने जा रही हूं।
कल मैं केदारनाथ जाऊंगी। बस आपकी जानकारी के लिए बता रही हूं।' कंगना रनौत से पैपराजी ने कहा, 'आपसे बात करने में डर लगता है।' इस पर कंगना रनौत कहती हैं, 'लगना ही चाहिए, अगर आप समझदार हैं तो लगना ही चाहिए बिल्कुल।' कंगना रनौत के इस वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं।
कंगना रनौत इन फिल्मों में आने वाली हैं नजर
अब हम बात कंगना के वर्क फ्रंट की करें तो वह 'तेजस', 'टीकू वेड्स शेरू', 'इमरजेंसी' और 'चंद्रमुखी' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। कंगना लास्ट बार पिछले साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'धाकड़' में नजर आई थीं लेकिन ये फिल्म कुछ खास कमाल न दिखा सकीं और बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। बताते चलें कि कंगना रनौत अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर ज्यादा चर्चा हैं। ये फिल्म भारत में लगी इमरजेंसी पर बेस्ड है और फिल्म में कंगना रनौत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.