---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘महाभारत’ ने बनाया स्टार, ‘कर्ण’ बने तो लोगों ने चांदी में तौला; निधन पर सलमान खान भी हुए थे इमोशनल

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ने 'कर्ण' बनकर टीवी इंडस्ट्री मे राज किया. उनके निधन से सलमान खान भी इमोशनल हो गए थे. चलिए एक्टर के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 8, 2025 12:10
pankaj dheer birthday mahabharat fame actor
'महाभारत' फेम एक्टर ने ऑडियंस का जीता था दिल

टीवी पर 90 के दशक में आने वाले शो ‘महाभारत’ ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया है. इस सीरियल के सभी किरदार आज भी ऑडियंस के दिलों में जिंदा हैं. आज हम शो के एक ऐसे किरदार की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने शो में ‘कर्ण’ का किरदार बखूबी निभाया था. हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो पंकज धीर हैं. हाल ही में पंकज धीर का कैंसर से निधन हो गया, जिससे इंडस्ट्री में भी मातम छा गया था. एक्टर के अंतिम संस्कार में सलमान खान भी शामिल हुए थे. कल यानी 9 नवंबर को पंकज धीर की बर्थ एनिवर्सरी है. चलिए इस मौके पर हम आपको उनके बारे में बताते हैं.

‘महाभारत’ से मिला फेम

1988 से 1990 के दशक में ‘महाभारत’ टीवी सीरियल ने ऑडियंस का दिल जीत लिया था. इसके किरदार घर-घर में छा गए थे. ‘महाभारत’ में पंकज धीर ने ‘कर्ण’ का किरदार निभाया था. जो आज भी ऑडियंस के दिलों में जिंदा है. पंकज धीर अपने इसी किरदार से फेमस हुए थे. ‘कर्ण’ का किरदार निभाने के लिए पंकज धीर को ऑडियंस ने खूब सम्मान भी दिया. पंकज धीर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें एक बार चांदी में तोला गया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ’40 सालों से ज्यादा…’, Pankaj Dheer के निधन से टूटे Puneet Issar, लिखी ये बात

जब लोगों ने चांदी में तोला

पंकज धीर ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि ‘महाभारत’ सीरियल ने मुझे स्टारडम दिया. मैं जहां भी जाता था लोग मुझे ‘कर्ण’ के नाम से ही बुलाते थे. एक बार मैं भोपाल गया था और वहां के लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया कि मैं भावुक हो गया था कि लोग कितना प्यार करने लगे हैं. पंकज धीर ने बताया था कि लोगों ने मुझे वहां चांदी में तोला था. ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि थी. पंकज ने आगे कहा कि वहां के लोगों ने कर्ण का मंदिर बनाया हुआ है और उन्हें पूजते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Pankaj Dheer के निधन से बेटे का बुरा हाल, शोकसभा में रहे गुमसुम

बॉलीवुड में भी कमाया नाम

बता दें पंकज धीर का निधन 15 अक्टूबर 2025 को हुआ था. 68 की उम्र में एक्टर ने अंतिम सांस ली थी. वो लंबे समय से कैंसर जैसी भयानक बीमारी से गुजर रहे थे और इंडस्ट्री से भी दूर थे. पंकज धीर के निधन से उनके बेटे निकितिन धीर भी टूट गए थे. वहीं पंकज धीर को अंतिम विदाई देने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे और उनके परिवार का हौसला बढ़ाया था. पंकज धीर ने टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी जाना-माना नाम थे.

First published on: Nov 08, 2025 12:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.