पॉपुलर सीरीज ‘पंचायत’ के हर सीजन का लोगों को बेहद बेसब्री से इंतजार रहता है। बीते महीने 24 जून को इस सीरीज का चौथा सीजन रिलीज किया गया था। ‘पंचायत’ का चौथा सीजन अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जा सकता है। हालांकि, इस बीच अब सीरीज के मेकर्स ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है। जी हां, सीरीज मेकर्स ने सीरीज के पांचवे सीजन का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं कि सीजन पांच से जुड़ा ये लेटेस्ट अपडेट क्या है?
‘पंचायत’ का पांचवां सीजन
मोस्ट पॉपुलर सीरीज ‘पंचायत’ का पांचवां सीजन जल्द आने वाला है। इसकी जानकारी primevideoin पर दी गई है। सीरीज के मेकर्स ने सीजन को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में ‘पंचायत’ का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। पोस्टर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि हे 5, फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए, #PanchayatOnPrime, New Season, Coming Soon.
View this post on Instagram---विज्ञापन---
उप प्रधानी की जंग
जैसे ही सोशल मीडिया पर 5वें सीजन का पोस्टर सामने आया, तो इंटरनेट पर वायरल हो गया। सीरीज के नए पोस्टर में साफ देखा जा सकता है कि इसकी कहानी में नया मोड़ आएगा। सीरीज के 5वें सीजन में उप प्रधानी की जंग हो सकती है। पोस्टर में देखा जा सकता है कि बिनोद कुर्सी पर बैठा है और सभी उसे अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहे हैं। सीरीज के पांचवें सीजन का पोस्टर बेहद कमाल का है।
क्या बोले यूजर्स?
‘पंचायत’ के पांचवें सीजन के पहले पोस्टर को देखने के बाद यूजर्स ने भी इस पर जमकर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने इस पोस्टर पर कमेंट करते हुए लिखा कि अब इंतजार करना मुश्किल होगा। दूसरे यूजर ने कहा कि बहुत एक्साइटेड हूं। तीसरे यूजर ने कहा कि जल्दी रिलीज करो। चौथे यूजर ने कहा कि अब आएगा ना मजा। एक और ने कहा कि ये सबसे तेज अनाउंसमेंट थी। इस तरह कमेंट्स के जरिए यूजर्स भी खुशी से झूमते नजर आए। वहीं, अगर सीरीज के 5वें सीजन की रिलीज डेट की बात करें, तो अभी इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन ये 2026 में आएगी।
यह भी पढ़ें- कौन-सी थी वो पहली फिल्म? जिसके साथ इंडिया में हुई सिनेमा की एंट्री, 7 जुलाई का खास कनेक्शन