Panchayat Season 4: प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज ‘पंचायत’ के फैंस के लिए गुड न्यूज है। कब से फैंस इंतजार में बैठे हैं कि नया सीजन कब आएगा? पिछले कई दिनों से प्राइम वीडियो के सोशल मीडिया हैंडल से ‘पंचायत सीजन 4’ को लेकर पोस्ट देखने को मिल रहे हैं। पहले कहा जा रहा था कि ये सीरीज 2 जुलाई को रिलीज होगी। वहीं, अब मेकर्स ने ये तो क्लियर कर दिया है कि ‘पंचायत सीजन 4’ तय समय से पहले आने वाला है। पिछले कुछ दिनों से वोटिंग चल रही है।
‘पंचायत सीजन 4’ के ट्रेलर पर आया अपडेट
मेकर्स ने ये फैसला फैंस के हाथों में छोड़ा है कि इस बार का चुनाव कौन जीतेगा। वहीं, अब एक नया पोस्ट सामने आया है। अब मेकर्स ने ‘पंचायत सीजन 4’ की रिलीज डेट और ट्रेलर रिलीज डेट को लेकर खुलासा किया है। सबसे पहले तो ये जान लेते हैं कि नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और दुर्गेश कुमार की इस सीरीज का ट्रेलर कब आएगा? अब प्राइम वीडियो के सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में लिखा है, ‘शुक्रिया फॉर वोटिंग, अब होगा पंचायत वाचिंग-वाचिंग।’
कल कितने बजे आएगा ‘पंचायत सीजन 4’ का ट्रेलर?
इसके साथ ही ये भी रिवील किया गया है कि ‘पंचायत सीजन 4’ का ट्रेलर कल रिलीज किया जाएगा। इतना ही नहीं ‘पंचायत सीजन 4’ के ट्रेलर की रिलीज के साथ ये भी खुलासा हो गया है कि ट्रेलर किस समय आएगा? आपको बता दें, इस ट्रेलर को कल यानी 11 जून को दोपहर 12 बजे रिलीज किया जाएगा। कल पूरे देश का इंतजार खत्म हो जाएगा। लोग आंखें मूंदकर ‘पंचायत सीजन 4’ की राह तक रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Hina Khan से पहले दूसरे धर्म में शादी पर इन एक्ट्रेसेस पर भी उठी उंगलियां, आज तक खा रहीं लोगों की गालियां
‘पंचायत सीजन 4’ की नई रिलीज डेट कब होगी रिवील?
इसके अलावा इस सीरीज को ओटीटी पर कब रिलीज किया जाएगा? उसका खुलासा भी कल ही होगा। यानी ‘पंचायत सीजन 4’ की नई रिलीज डेट का ऐलान भी कल ही होने वाला है। अब इस पोस्ट को शेयर करते हुए कहा गया है कि फुलेरा वासियों से जल्दी मिलने के लिए तैयार हो जाइए। नया सीजन जल्द ही आ रहा है। ‘पंचायत सीजन 4’ डेट पास आ गई है और कल 12 बजे ये राज खुलने वाला है।