Panchayat 3 Binod Aka Ashok Pathak: TVF की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत 3‘ आज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज का फैंस पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही ‘पंचायत 3’ रिलीज हुई तो सोशल मीडिया पर सीरीज को लेकर लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक्स पर लोग इस सीरीज की भर-भरकर तारीफ कर रहे हैं। जितेंद्र कुमार स्टारर वेब सीरीज के दूसरे पार्ट में एक किरदार काफी पॉपुलर हुआ जिसका नाम बिनोद है। आपको बता दें कि बिनोद का किरदार अशोक पाठक ने निभाया है। ‘देख रहा है बिनोद’ के नाम से कई सारे मीम सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। वहीं ‘पंचायत 3’ में अशोक पाठक ने बिनोद का किरदार निभाकर एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया है। हालांकि यहां तक पहुंचने का उनका सफर काफी मुश्किल रहा है। आइए एक नजर डालते हैं बिनोद उर्फ अशोक पाठक की पर्सनल लाइफ पर…
बचपन में बेचते थे रूई
अशोक पाठक बिहार के सीवान रहने वाले हैं। हालांकि बचपन में ही उन्होंने फरीदाबाद का रुख कर लिया था। वो अपने पेरेंट्स के साथ फरीदाबाद आ गए और काम की तलाश में लग गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अशोक पाठक के परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी। यही वजह है कि उन्हें अपने स्कूल की फीस भरने के लिए काम तक करना पड़ता था। एक इंटरव्यू में अशोक पाठक ने बताया था कि बचपन में वो अपने चाचा के साथ साइकिल पर रूई बेचने का काम करते थे। इस तरह से उन्हें करीब 100 या 150 रुपए मिल जाया करते थे, जिससे उनकी रोजी-रोटी चलती थी।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Panchayat 3 क्यों देखनी चाहिए? वो 5 कारण, जो देखने को मजबूर कर देंगी फुलेरा गांव की कहानी
एक्टिंग ने बदल दी किस्मत
अशोक पाठक ने 12वीं क्लास तक पढ़ाई की है। उनका बचपन से एक्टिंग में मन लगता था इसलिए भारतेंदु अकादमी में एडमिशन ले लिया। यहां से स्कॉलरशिप मिली तो इंजीनियरिंग करने के लिए दिल्ली आ गए। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि ढ़ाई में मन नहीं लगने की वजह से उन्होंने एक्टिंग की ओर रुख कर लिया। अशोक पाठक को पहला ब्रेक इम्तियाज अली की फिल्म ‘हाईवे’ से मिला। रोल छोटा था लेकिन उनकी एक्टिंग की गाड़ी चल पड़ी। इसके बाद से अशोक पाठक को कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।
कैसे बने ‘पंचायत’ के बिनोद?
अशोक पाठक ने बेव सीरीज सेक्रेड गेम्स, खानदानी शफाखाना, फुकरे रिटर्न्स, क्लास ऑफ 83, संघाई, आर्या जैसी कई वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया है। दिलचस्प बात ये है कि कई फिल्मों और सीरीज का हिस्सा बनने के बाद भी अशोक पाठक को वो पहचान नहीं मिल सकी जो पॉपुलैरिटी उन्हें ‘पंचायत 3’ में बिनोद का किरदार निभाकर मिली। एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि पहले वो ‘पंचायत 3’ करने के लिए बिल्कुल इंट्रेस्टेड नहीं थे। डायरेक्टर के कई बार कहने के बाद उन्होंने बिनोद का किरदार निभाया और आज उनकी पॉपुलैरिटी कहां पहुंच गई, ये सोशल मीडिया पर साफ देखने को मिल रहा है।
Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online