पहलगाम हमले के बाद भारत, पाकिस्तान को लेकर बेहद सख्त हो चुका है। भारत के गुस्से की गाज पाकिस्तान पर कुछ इस तरह गिरी कि सिंधु जल संधि निलंबित की गई। पाक का वीजा कैंसिल किया गया। इसके अलावा भी हिंदुस्तान ने पाक के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए। इतना ही नहीं भारत ने पाक स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स तक बैन कर डाले और पाक ड्रामा और यूट्यूब चैनल्स को भी इंडिया में बैन कर दिया। पाक स्टार्स के बाद अब एक और अकाउंट को इंडिया ने बैन किया है। आइए जानते हैं कि ये किसका अकाउंट है?
अब किस अकाउंट पर गिरी भारत के गुस्से की गाज?
दरअसल, हिंदुस्तान ने सख्ती दिखाते हुए पाकिस्तान के एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें शेयर करने वाले इंस्टाग्राम पेज galaxylollywood को भारत में बैन कर दिया है। बीते दिन यानी 4 मई तक ये अकाउंट इंडिया में एक्टिव देखा गया, लेकिन आज 5 मई को galaxylollywood नाम का पाकिस्तानी अकाउंट अब भारत में बैन हो चुका है।

galaxylollywood
क्या-क्या शेयर होता था इस अकाउंट पर?
galaxylollywood नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो इस अकाउंट पर पाक सेलेब्स से जुड़े अपडेट्स और पाकिस्तानी खबरें शेयर की जाती थीं। हालांकि, अब इस अकाउंट को इंडिया में और एक्टिव नहीं देखा जाएगा। भारत ने ये फैसला तब लिया है जब इंडिया और पाक के बीच तनाव बढ़ा हुआ है और इसकी वजह से तमाम पाक स्टार्स के अकाउंट को इंडिया में बैन किया जा चुका है।
किस-किस पाक स्टार का इंस्टा बैन?
वहीं, अगर पाक स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन की बात करें तो भारत ने हानिया आमिर, माहिरा खान, फवाद खान, मावरा होकेन, वाहजा अली, अली जफर, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान सहित तमाम पाक स्टार्स को बैन किया जा चुका है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने सख्त होते हुए पाक के खिलाफ इस फैसले को लिया है।
यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: Nikita Dutta का ड्रीम केरेक्टर क्या? किस रोल को कैमरे के सामने प्ले करना चाहती हैं एक्ट्रेस